एक इज्जतदार पत्रकार को फर्जी कार्यवाही में फसाने वाले कोतवाल के कबूलनामे का वीडियो हुआ लीक

एक इज्जतदार पत्रकार को फर्जी कार्यवाही में फसाने वाले कोतवाल के कबूलनामे का वीडियो हुआ लीक

भिंड – शहर कोतवाली में पत्रकार पर हुए फर्जी 327 के मुकद्दमे में शहर कोतवाली प्रभारी का वीडियो आया सामने,वीडियो में बोले कोतवाल, एस पी के दवाब में करनी पड़ी फर्जी कायमी,2 दिन से दवाब बना रहे थे पुलिस कप्तान,वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश मानना मेरी मजबूरी, इटावा रोड पेट्रोल पंप के सामने दुकान पर आरोपी पत्रकार के साथ चाय की चुस्की लेते हुए बोले थाना प्रभारी,4 पत्रकारों सहित और भी अन्य लोग थे चाय में मौजूद,पीड़ित एवं पीड़िता को एक लोक सेवक द्वारा फर्जी कायमी में फंसाने के मामले पर जल्द लेगें हाइकोर्ट की शरण,पत्रकार ने कहा उच्च न्यायालय,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित प्रेस काउंसिल में करेंगे नामजद शिकायत, पीड़ित पत्रकार ने अपने लीगल एडवाइजर को भेजा वीडियो,पत्रकारों पर फर्जी fir का सिलसिला रुकने की अब जगी उम्मीद,क्या और बढ़ेंगे पत्रकारों पर फर्जी मामले, क्या अब पुलिस अधीक्षक फर्जी मामले पर लेंगे संज्ञान और करेंगे कूटरचित एफआई आर करने वाले थाना प्रभारियों पर कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *