साइबर अपराध से सुरक्षित होगा एम्स, स्टाफ सीख रहा गुर
साइबर अपराध से सुरक्षित होगा एम्स, स्टाफ सीख रहा गुर
नई दिल्ली। एम्स को साइबर हमले से बचाने के लिए स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार तक एम्स में विशेष सत्र चलेगा। इससे पहले एम्स ने डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया था। इसे लेकर एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने आदेश जारी किया है।
बढ़ रही साइबर सुरक्षा की जरूरत
एम्स के विशेषज्ञाें का कहना है कि मौजूदा वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और स्वास्थ्य सेवा संस्थान को लक्षित कर होने वाले साइबर खतरों के बढ़ते जोखिम को देखते हुए कंप्यूटर सुविधा सहित एम्स के सभी कर्मचारियों को विशेष रूप से साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं।
बाहर के उपकरण नहीं होंगे इस्तेमाल
एम्स में साइबर सुरक्षा को देखते हुए संस्थान के कंप्यूटर पर बाहर के उपकरण का इस्तेमाल मना कर दिया गया है। एम्स का मानना है कि बाहर के उपकरण के माध्यम से संस्थान के कंप्यूटर में वायरस आ सकता है जो डाटा की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।