नोएडा में GST विभाग ने मारा छापा: चार फर्म पर 5.84 लाख का जुर्माना, 1.05 करोड़ का मॉल सीज

जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-10 और ग्रेटर नोएडा स्थित 4 फ़र्मो के छह व्यापार स्थालों पर जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा रेंज ए ने छापा मारा। ये फर्म फर्नीचर के निर्माण और खरीदफरोख्त करती है।
रेकी और जांच में पाया गया कि इन फर्मों द्वारा अपनी खरीद बिक्री के दस्तावेजों में हेराफेरी की है। साथ ही कम टर्नओवर दिखाकर टैक्स बचाने का प्रयास किया गया है। जांच में पाया गया कि इन समस्त फ़र्मो पर लेखा पुस्तकों में घोषित स्टॉक की तुलना में 1.10 करोड का स्टॉक अभिलेखों से अलग पाया गया।
ऐसे में इनके द्वारा 20 लाख रुपए का देयता नहीं चुकाई गई। ऐसे में फ़र्मो द्वारा 5.84 लाख का जुर्माना तत्काल भरा गया। साथ ही 1.05 करोड़ का तैयार मॉल सीज किया गया। जिसके संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही दस्तावेज चेक किए जा रहे है।