‘लव, एक्स और धोखा…’, ट्रंप-मस्क की दोस्ती में कैसे पड़ी दरार?
‘लव, एक्स और धोखा…’, ट्रंप-मस्क की दोस्ती में कैसे पड़ी दरार? जानें अब तक क्या-क्या हुआ
एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की तकरार सार्वजनिक मंच पर आ चुकी है। 5 जून को तकरार उस वक्त सतह पर आ गई जब ट्रंप ने मस्क पर इलेक्ट्रिक वाहन कर क्रेडिट को हटाने के कारण बिल को विफल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

- डोनाल्ड ट्रंप और मस्क की दोस्ती कैसे हुई खत्म?
- 14% तक गिरे एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हुई थी, उस वक्त उनके वरिष्ठ सलाहकार के रूप में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को देखा गया था। इसके साथ ही ट्रंप ने मस्क को DOGE का प्रमुख बनाकर विशेष सरकारी अधिकारी भी नियुक्त किया था।
हाल ही में मस्क का DOGE प्रमुख के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया और इसके साथ ही वे ट्रंप के सलाहकार के पद से भी हट गए। इसके बाद से दोनों के बीच बयानबाजी अपने चरम पर है और अब तो दोनों की दुश्मनी खुलकर सामने आन लगी है।


दोनों की दोस्ती एक समय पर काफी गहरी थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं और दोनों अब सार्वजनिक मंच पर एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। इस पूरे विवाद में व्यक्तिगत हमले, राजनीतिक धमकियां और टेस्ला को अरबों डॉलर का वित्तीय नुकसान भी शामिल है।
कैसे हुई थी ट्रंप और मस्क की दोस्ती?
- ट्रंप और मस्क की दोस्ती उस वक्त परवान चढ़ी थी जब जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था।
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया था।
- ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार अभियान में मस्क भी शामिल हुए और Make America Great Again का नारा देने लगे।
- 20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे और इसके बाद फरवरी में मस्क ने एक्स पर लिखा, “मैं डोनाल्ड ट्रंप से उतना ही प्यार करता हूं जितना एक सीधा-सादा आदमी दूसरे आदमी से कर सकता है।
- ट्रंप प्रशासन के शुरुआती दिनों में, टेस्ला के सीईओ सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का सबसे सार्वजनिक चेहरा बन गए।
- 31 मई को अपने अंतिम ओवल ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने मस्क की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘दुनिया के अब तक के सबसे महान व्यापारिक नेताओं में से एक’ कहा।
कब से शुरू हुआ विवाद?
- 5 जून को तकरार उस वक्त सतह पर आ गई जब ट्रंप ने मस्क पर इलेक्ट्रिक वाहन कर क्रेडिट को हटाने के कारण बिल को विफल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
- मस्क ने 6 जून को कहा- यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया और रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित किया गया कि कांग्रेस में लगभग कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका।
- इसके बाद दोनों के बीच दरार व्यक्तिगत रूप से उस वक्त गहरी हो गई जब मस्क ने कहा कि ट्रंप के बदनाम फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से संबंध हैं।
- मस्क ने एक्स पर एक पोल भी पोस्ट किया कि क्या उन्हें मध्यम वर्ग के 80% लोगों के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करनी चाहिए।
- इसके बाद मस्क ने आगे बढ़कर ट्रंप के महाभियोग की मांग का समर्थन किया और उनकी जगह जेडी वेंस का समर्थन किया।
- एलन मस्क ने यह भी चेतावनी दी कि ट्रंप के वैश्विक टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में मंदी का कारण बनेंगे।
गिरे टेस्ला के शेयर
मस्क द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी के बाद ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के लिए सरकारी अनुबंध और सब्सिडी समाप्त करने की धमकी दी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे एलन के मेरे खिलाफ जाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें ऐसा महीनों पहले कर देना चाहिए था।”
ट्रंप के बयान के बाद टेस्ला के शेयरों में 14% से अधिक की गिरावट आई, जिससे बाजार मूल्य में लगभग 152 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और मस्क की व्यक्तिगत संपत्ति में 8.73 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।