नई दिल्ली : Sonam Killed Raja Raghuvanshi। राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम का नाम आने से एक बार फिर ऐसी वारदात चर्चा में आ गई हैं, जिनमें महिलाओं ने अपने पति की बर्बर तरीके से हत्या की। इनमें ज्यादातर ने प्रेमी या किसी तीसरे शख्स की वजह से साजिश रचकर अपने जीवनसाथी की हत्या कर दी।
नीले ड्रम की कहानी
मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सौरभ राजपूत की गत तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर चाकू से वारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए और फिर इन टुकड़ों को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जाम कर दिया था। अगले दिन मुस्कान और साहिल घूमने चले गए थे।
 

हादसे को छुपाने के लिए खेला गया सांप का खेल

हत्या कर शव के पास रख दिया था सांपमेरठ के गांव अकबरपुर सादात से इसी साल अप्रैल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। अमित नाम के युवक की उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या को हादसा साबित करने के लिए शव के पास सांप रख दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सांप के डसने से पहले ही अमित की मौत हो गई थी। 

पति की हत्या कर शव जलाया मैनपुरी में बीते 17 फरवरी को साजिद नाम के शख्स का अधजला शव खेतों में मिला था। साजिद का कत्ल उसकी पत्नी आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर की थी। उन्होंने साजिद के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं और उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या दी। उन्होंने फिर पेट्रोल डालकर साजिद के शव को जला दिया था।
दरअसल, साजिद की पत्नी आमना का प्रेम प्रसंग सुमित के साथ चल रहा था। इसकी भनक साजिद को लग गई थी।
प्रेमी संग मिलकर घोंट दिया गला
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। यह घटना 11 मार्च 2025 की है। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक आई।
दरअसल, हत्यारोपी पत्नी का एक एंबुलेंस ड्राइवर से प्रेम प्रसंग था। उसके पति को इस बात की भनक लग गई थी इसलिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया।यूट्यूबर महिला ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्यागत 25 मार्च को रेवाड़ी की यूट्यूबर रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर पति प्रवीण की हत्या की थी।
पहले सिर में चोट मारी और फिर चादर से गला घोंटकर हत्या की और शव को उसी चादर में लपेटकर दिनोद रोड स्थित गंदे नाले में फेंक दिया। तीन दिन बाद नाले में गली सड़ी हालत में शव मिला। वारदात के करीब 17 दिन बाद मामले का पर्दाफाश हुआ और रवीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया।