मेघालय पुलिस के खुलासे पर उठे 6 सवाल..क्या CBI जांच होगी ?

सोनम ने ही पति की हत्या कराई या कुछ छिपी कहानी…
मेघालय पुलिस के खुलासे पर उठे 6 सवाल, क्या CBI जांच होगी

मेघालय से गायब हुए इंदौर के हनीमून कपल केस में सोमवार को अनोखा मोड़ आया। मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम रघुवंशी ने ही पेशेवर हत्यारों से पति राजा रघुवंशी का मर्डर करवाया। हत्यारे पकड़े गए, तो सोनम ने भी सरेंडर कर दिया। हालांकि सोनम के पिता ने पुलिस की थ्योरी को मनगढ़ंत कहानी बताया है और CBI जांच की मांग की है।

राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने क्या खुलासे किए, पुलिस की थ्योरी पर क्यों उठ रहे सवाल और क्या मामला CBI को सौंपा जाएगा; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में…

सवाल-1: सोनम और राजा रघुवंशी कौन हैं और इस चर्चित केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

जवाबः 29 साल के राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे और 24 साल की सोनम अपने पिता की माइका कंपनी में HR थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रघुवंशी समाज की परिचय पुस्तिका के जरिए दोनों के परिवार मिले और 11 मई 2025 को दोनों की शादी करा दी। यहीं से कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स आने लगे…

  • 20 मई को यानी शादी के 9 दिन बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से असम पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन किए।
  • 21 मई को दोनों मेघालय के शिलॉन्ग गए। अगले दिन एक स्कूटी किराए पर लेकर वे हिल स्टेशन ‘सोहरारिम’ के लिए निकले।
  • 23 मई की दोपहर राजा और सोनम ने अपने परिवार से आखिरी बार फोन पर बात की। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका।
  • 25 मई को राजा और सोनम के घरवालों को जब कन्फर्म हो गया कि उनके बच्चे गायब हो गए हैं, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इंदौर और मेघालय पुलिस ने मिलकर राजा और सोनम को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
  • 27 मई को मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मामले की जानकारी दी। वहीं एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से बात की। 27 मई की शाम ही पुलिस को सर्चिंग के दौरान पहाड़ी इलाके में दो बैग मिले।
  • 2 जून को पुलिस को ड्रोन में वेई सावडोंग फॉल्स के नीचे घाटी में एक शव दिखा। आधे सड़े हुए शव को बरामद किया गया, जिसकी पहचान राजा रघुवंशी के तौर पर हुई। हालांकि पत्नी सोनम का कोई सुराग नहीं मिल सका।
  • 9 जून 2025 को अचानक मेघालय पुलिस ने दावा किया कि उसने गायब हनीमून कपल का केस सॉल्व कर लिया है। सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों से पति का मर्डर करवाया था।
  • मेघालय की DGP इदाशिशा नोंगरांग ने बताया, ‘मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पत्नी हत्या में शामिल थी, उसने किराए के हत्यारे बुलाए थे।’

सवाल-2: मेघालय पुलिस के खुलासे पर क्या सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब फिलहाल नहीं मिले?

जवाबः सोनम ने ही पति की हत्या कराई, मेघालय पुलिस की इस थ्योरी में 6 बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं…

1. मर्डर का मकसद साफ नहीं: मेघालय DGP इदाशिशा नोंगरांग ने यह तो बताया कि सोनम ने राजा को मारने के लिए सुपारी दी थी, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया कि राजा को मारने के लिए सोनम का मोटिव क्या था? सोनम के पिता देवी सिंह और राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा और सोनम अपनी मर्जी से शादी के लिए तैयार हुए थे। इससे दोनों ही खुश थे। अगर सोनम ने ही राजा की हत्या करवाई, तो हत्या के बाद का उसका प्लान क्या था?

2. शुरुआती जांच में पुलिस की ढिलाईः सोनम के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाए थे कि वे सोनम को ढूंढने की कोशिश नहीं कर रहे। परिवार लगातार केस की CBI जांच की भी मांग कर रहा था। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस के आरोपों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा,

QuoteImage

शिलॉन्ग एसपी विवेक सिम को हम जब भी फोन लगाते थे, वे हमारा फोन नहीं उठाते थे। चार दिन से हमारी उनसे बात नहीं हो पाई है। उनका फोन स्विच ऑफ आता था। जब तक सोनम खुद इस मामले में कबूल नहीं करती, तब तक हम उसे आरोपी नहीं मानेंगे।

QuoteImage

3. मर्डर में लोकल लोगों के शामिल होने का शक: राजा और सोनम के परिवार ने पहले राजा के मर्डर में लोकल लोगों के शामिल होने की आशंका जताई थी। राजा के भाई विपिन के मुताबिक, ‘हमें लोकल लोगों ने बताया था कि यहां कोई नया कपल आता है तो लड़के को मार देते हैं और लड़की को बेच देते हैं।’ विपिन ने आरोप लगाए थे कि राजा के मर्डर में होटल स्टाफ, लोकल गाइड और स्कूटी रेंट पर देने वालों का हाथ हो सकता है।

सर्चिंग के दौरान वेई सावडोंग फॉल्स के नीचे घाटी में राजा का शव मिला था।
सर्चिंग के दौरान वेई सावडोंग फॉल्स के नीचे घाटी में राजा का शव मिला था।

4. सोनम का बयान कि लुटेरों ने पति को माराः सोनम जहां से बरामद हुई, उस काशी ढाबे के मालिक साहिल यादव के मुताबिक, ‘सोनम बता रही थी कि शिलॉन्ग में उसके पति राजा रघुवंशी गहने चोरी कर रहे बदमाशों से भिड़ गए थे। इसी दौरान लुटेरों ने उन्हें मार दिया।’

5. सोनम ने सरेंडर क्यों किया: मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में सरेंडर किया है, जबकि यूपी पुलिस का कहना है कि उसे रिकवर किया गया। गाजीपुर के जिस ढाबे से सोनम मिली है, उसके मालिक साहिल यादव ने कहा, ‘सोनम ने मुझसे मोबाइल मांगा और अपने परिवार से बात की। फोन पर वह रोने लगी। ​​​​​ढाबे पर मौजूद एक महिला ने उसे समझाया। थोड़ी देर में सोनम के भाई का फिर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।’ सवाल ये भी है कि सोनम ने सरेंडर क्यों किया?

यूपी के गाजीपुर के ढाबे पर सोनम ऐसे हाल में मिली (बाएं), अस्पताल में चेकअप के दौरान सोनम की तस्वीर (दाएं)।

6. 10 घंटे के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार: राजा और सोनम 23 मई से लापता थे। पुलिस को 2 जून को राजा का शव मिला। इसके बाद मेघालय पुलिस ने SIT बनाकर जांच शुरू की। SIT की जांच के बाद पिछले 7 दिनों में कभी भी मर्डर में सोनम का नाम सामने नहीं आया। पुलिस उसे लापता मानकर तलाश कर रही थी।

अचानक 8-9 जून की रात 3 बजे के करीब सोनम ने सरेंडर किया। इसी दौरान इंदौर से दो आरोपियों और सागर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 9 जून की दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस ने फरार चौथे आरोपी को भी मध्य प्रदेश के बीना से हिरासत में ले लिया। ये सभी घटनाक्रम सिर्फ 10 घंटे के अंदर हुए।

सवाल-3: कौन-सी बातों से संकेत मिल रहे कि सोनम ने ही राजा का मर्डर करवाया?

जवाब: मेघालय पुलिस के खुलासे और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 वजहों से सोनम पर शक गहराता जा रहा है…

1. सोनम हनीमून जाने पर अड़ी, खुद टिकट कराई: राजा की मां उमा रघुवंशी के मुताबिक, शादी के बाद घर में शिलॉन्ग जाने की कोई बात नहीं हुई थी। सोनम ने घूमने जाने की बात की थी, लेकिन राजा ने मना कर दिया था। बाद में राजा ने कहा- ‘सोनम ने टिकट करा ली है, अब मैं क्या करूं?’ छह-सात दिन का टूर था, तो मैंने भी कहा कि चले जाओ।

उमा रघुवंशी ने यह भी बताया कि सोनम ने वापसी की टिकट नहीं कराई थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सोनम ने जानबूझकर टिकट नहीं कराई और यह साजिश का हिस्सा था।

20 मई को शादी के बाद सोनम ने राजा से हनीमून के लिए शिलॉन्ग चलने की जिद की थी।
20 मई को शादी के बाद सोनम ने राजा से हनीमून के लिए शिलॉन्ग चलने की जिद की थी।

2. गाइड ने बताया- कपल के साथ 3 लोग और थे: लोकल टूर गाइड अल्बर्ट ने पुलिस को बताया था, ‘23 मई को सुबह 10 बजे नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच मैंने राजा और सोनम को तीन और लोगों के साथ देखा। चारों आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी। वे चारों हिंदी में बात कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं।’

हालांकि इन तीनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। जबकि दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने अल्बर्ट के बयान के आधार पर ही केस ब्रेक किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

3. सोनम और आरोपी राज कुशवाहा के बीच अफेयर: गिरफ्तार किया गया राज कुशवाहा सोनम के पिता की कंपनी में काम करता था। दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं और उनका अफेयर भी था।

4. सोनम को एक खरोच भी नहीं आई: गाजीपुर के जिस ढाबे पर सोनम मिली उसके मालिक साहिल यादव के मुताबिक, सोनम ने उसे बताया कि मेघालय में उनके साथ लूट हुई। इसमें उसके पति की जान चली गई और वह यहां पहुंच गई।

बाद में यूपी पुलिस सोनम को अपने साथ ले गई। जिला अस्पताल में उसकी प्रारंभिक जांच हुई, जिसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर पर ठहराया। वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज प्रियंका प्रजापति ने बताया है कि सोनम के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि लुटेरों ने राजा को मार दिया, लेकिन सोनम को एक खरोच भी नहीं आई। साथ ही वह मेघालय से 1100 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची।

5. राजा को 10 लाख की ज्वेलरी पहनाकर ले गई थी सोनम: जब पुलिस को राजा का शव मिला तो उस पर से सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट और हीरे की अंगूठी गायब थी। राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा, ‘जब मैंने राजा को सोने की चेन पहनकर जाते देखा, तभी मुझे घबराहट हुई। मैंने राजा से पूछा कि उसने चेन क्यों पहनी है, तो राजा ने बताया कि सोनम चाहती थी कि मैं चैन पहनकर चलूं।’ ज्वेलरी करीब 10 लाख की थी।

उमा रघुवंशी ने यह भी कहा कि शादी से पहले राजा ने उनसे बताया था कि सोनम, राजा में इंट्रेस्ट नहीं ले रही है। इसलिए मैं शादी नहीं करूंगा। तब उमा ने खुद सोनम से बात की। इसके बाद दोनों की बात होने लगी थी।

6. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, मर्डर प्री-प्लान था: मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के निशान मिले हैं। राजा के सिर पर एक वार सामने से और एक वार पीछे से किया गया था।

मेघालय पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार 3 जून को जब्त कर लिया गया था। ये पेड़ काटने में इस्तेमाल होता है, लेकिन ये बिल्कुल नया है। इसे देखकर लग रहा है कि इसे हत्या के लिए ही खरीदा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बरामद हथियार से साफ होता है कि राजा का मर्डर प्री-प्लान था और इसे बेहद करीब से अंजाम दिया गया।

सर्चिंग टीम को लाल और नीले रंग की जैकेट मिली थी, जिस पर खून के निशान थे।
सर्चिंग टीम को लाल और नीले रंग की जैकेट मिली थी, जिस पर खून के निशान थे।

सवाल-4: क्या राजा रघुवंशी हत्याकांड की CBI जांच होगी?

जवाबः सोनम के पिता देवी सिंह और मां संगीता ने पुलिस के दावों को सिरे से खारिज करते हुए CBI जांच की मांग की है। देवी सिंह ने कहा,

QuoteImage

मेरी बेटी बेगुनाह है। मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। हमारे बच्चे ऐसा कर ही नहीं सकते। मैं इस मामले की CBI जांच करने की मांग कर रहा हूं।

QuoteImage

7 जून को मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट में लिखा, ‘मैंने इस प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। मैंने मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से भी बात की है।’

8 जून को केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर सीबीआई जांच का आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री और मेघालय के सीएम से भी बात की।

दरअसल, CBI दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना यानी DSPE एक्ट, 1946 के तहत काम करती है। इसकी धारा 6 के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश और रेलवे क्षेत्र को छोड़कर किसी मामले की CBI जांच करने के लिए वहां की राज्य सरकार से स्पेशल परमिशन लेनी होती है, लेकिन मेघालय सरकार और वहां की पुलिस CBI जांच के मूड में नहीं लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *