कानपुर : एंटी करप्शन यूनिट ने दरोगा को घूस लेते किया गिरफ्तार !

एंटी करप्शन यूनिट ने दरोगा को घूस लेते किया गिरफ्तार:जालसाजी के मामले में एक आरोपी से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत, लखनऊ में होगी दरोगा की पेशी
  • रिश्वत मांगने का आरोपी दरोगा अभिनव चौधरी - Dainik Bhaskar
रिश्वत मांगने का आरोपी दरोगा अभिनव चौधरी

कानपुर की एंटी करप्शन यूनिट ने नौबस्ता थाने में तैनात दरोगा अभिनव चौधरी को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। दरोगा पर आरोप है कि उसने जमीनी विवाद के एक मुकदमे में नामजद आरोपी का नाम हटाने के लिए बीस हजार रुपये मांगे थे। युवक ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। सोमवार शाम दरोगा ने युवक को मिलने के लिए नौबस्ता क्षेत्र के श्रीराम चौक पर रुपये लेकर बुलाया। जैसे ही युवक ने रुपये दिए एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को मंगलवार को लखनऊ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि 14 जनवरी 2025 को नौबस्ता थाने में होजरी कारोबारी देवनगर निवासी त्रिपुरेश मिश्रा ने फतेहपुर जिले के बिंदकी के डिघरुआ बाबूपुर निवासी प्रत्युष कुमार सहित 4 लोगों पर जालसाजी, रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोप था कि प्रत्युष कुमार ने बूढ़पुर मछरिया में त्रिपुरेश के पुस्तैनी मकान में कागजों में हेर फेर कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। मुकदमे की विवेचना दरोगा अभिनव चौधरी के हाथ में थी। आरोप है कि अभिनव चौधरी ने प्रत्युष कुमार से नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की।

प्रत्युष ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन यूनिट ने ट्रैप बिछाया। उन्होंने नोटों पर फिनोपथलीन पाउडर लगाया। टीम के कहने पर प्रत्युष ने दरोगा से संपर्क किया। सोमवार शाम अभिनव ने प्रत्युष को रुपये लेकर मिलने के लिए नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम चौक बुलाया।

वहां पहले से सिविल ड्रेस में एंटी करप्शन टीम मौजूद थी। जैसे ही दरोगा ने रुपए लिए टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम से रिपोर्ट मिलते ही दरोगा को निलंबित कर दिया जाएगा।

विवादों में रहा है दरोगा

अभिनव चौधरी का विवादों से पुराना नाता रहा है। बीते वर्ष अक्टूबर माह में गैंगस्टर गोपाल सचान ने पत्नी से जबरन नजदीकी बढ़ाने पर दरोगा को जमकर गालियां सुनाई थीं। आरोप था कि दरोगा जांच के नाम पर पत्नी को बेवजह फोन करता था। उससे पूछता था करवा चौथ कैसे मनाया। तब अभिनव हनुमंत विहार थाने में तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *