60 नाबालिगों का 7 साल में भी पता नहीं कर सकी दमोह पुलिस ??
60 नाबालिगों का 7 साल में भी पता नहीं कर सकी दमोह पुलिस, परिजनों ने भी छोड़ी उम्मीद
एक्सक्लूसिव- इधर, महीने भर में 18 थानों की पुलिस ने 60 नाबालिगों को मिशन के तहत किया दस्तयाब
दमोह. जिले में बीते कुछ वर्षों से नाबालिग बच्चे/ बच्चियों के मिसिंग के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। जिनकी तलाश में पुलिस ने कितने प्रयास किए यह दो आंकड़े बताने काफी है। 2014 से 2021 तक के 60 ऐसे नाबालिग अब भी गुमनामी में हैं, जिनका अब तक कोई नहीं सका है। ऐसे में इनके परिजनों ने भी अब इनकी वापसी की उम्मीद छोड़ दी है।
इधर, दूसरा आंकड़ा बताता है कि एक महीने में ही दमोह पुलिस की संयुक्त टीम ने 60 ऐसे मिसिंग नाबालिगों को खोज निकाला है। इसके लिए 8 राज्यों की सीमाएं भी उसे लांघना पड़ी है। हालांकि, इस बड़ी उपलब्धि के बीच अब भी पुराने प्रकरणों में प्रयास की बात दमोह पुलिस कर रही है।
इधर, दूसरा आंकड़ा बताता है कि एक महीने में ही दमोह पुलिस की संयुक्त टीम ने 60 ऐसे मिसिंग नाबालिगों को खोज निकाला है। इसके लिए 8 राज्यों की सीमाएं भी उसे लांघना पड़ी है। हालांकि, इस बड़ी उपलब्धि के बीच अब भी पुराने प्रकरणों में प्रयास की बात दमोह पुलिस कर रही है।
2014 से 2021 तक के यह 7 साल हैं, जिनमें दर्ज 60 नाबालिग अब भी गायब बताए जाते हैं। इस तरह गौर करें तो कुछ 10 साल पुराने प्रकरण भी हैं। इन नाबालिगों के परिजन भले ही उम्मीद हार चुके हों, लेकिन ऑपरेशन मुस्कान में 2019 से गायब एक नाबालिग को भी हटा पुलिस ने दस्तयाब किया गया है। ऐसे में स्पष्ट है कि इन प्रकरणों में पुलिस खोज कर रही हैं। इधर, 2021 के बाद के 30 प्रकरणों में भी नाबालिगों को जल्द दस्तयाब करने की बात कही जा रही हैं।
तेज हुई दौड़, नतीजा महीने में 60 दस्तयाब
लगातार सामने आए नाबालिग के मिसिंग प्रकरणों के बाद एसपी ने मई माह में ऑपरेशन मुस्कान चलाया था। जिसमें जिले के 18 थानों ने नाबालिग के मिसिंग के रेकॉर्ड निकाले गए और उन पर काम शुरू किया गया। दौड़ तेज हुई तो देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर दमोह पुलिस ने ऐसे नाबालिग की तलाश की और उनके परिजनों के सुपुर्द किया। इस ऑपरेशन में कोतवाली ने 2, दमोह देहात ने 6, पथरिया 6, हिंडोरिया 7, मगरोन 3, बटियागढ़ 3, हटा 4, पटेरा 3, गैसाबाद, मडिय़ादो, रनेह 1-1, रजपुरा 2, कुम्हारी 4, तेंदूखेड़ा, तेजगढ़ 5-5, तेजगढ़ 4 और नेाहटा व तारादेही थाना ने 2-2 नाबालिगों को दस्तयाब किया। इस तरह एक महीने में ही 60 नाबालिगों को दस्तयाब किया गया। इस दौरान दमोह पुलिस को उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गोवा, आंध्रप्रेदश, महाराष्ट्र, गुजरात, नईदिल्ली तक दौड़ें लगाना पड़ीं।
फैक्ट फाइल
200 अब तक जिले से दर्ज गायब नाबालिगों की संख्या।
110 इस वर्ष अब तक किए गए दस्तयाब।
60 नाबालिग एक महीने में दस्तयाब
90 अब भी गायब, जिनमें से ६० पुराने प्रकरण।
110 इस वर्ष अब तक किए गए दस्तयाब।
60 नाबालिग एक महीने में दस्तयाब
90 अब भी गायब, जिनमें से ६० पुराने प्रकरण।
90 प्रतिशत वापसी वर्तमान वर्ष में।वर्शन
हम ऐसे मामलों पर विशेष फोकस करते हैं। 90 प्रतिशत प्रकरणों में हमने नाबालिगों को दस्तयाब किया है। बीते माह अभियान में 60 नाबालिग देश के अलग-अलग राज्यों से वापस लेकर आए हैं। कुछ पुराने प्रकरण हैं, जिन पर भी प्रयास जारी है।
श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसपी दमोह