ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ई-ऑफिस शुरू !

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई है। अब सभी फाइल वर्क ऑनलाइन माध्यम से होगा। प्राधिकरण के सभी स्थाई स्टाफ की ईमेल आईडी तैयार हो गई है। डिजिटल साइन भी बनाए जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विभागों को ई-ऑफिस में बदलने का आदेश दिया है। एनआईसी इस प्रणाली को लागू कर रही है। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड इसकी नोडल एजेंसी है।
नई व्यवस्था में अधिकारी-कर्मचारी कहीं से भी फाइलें साइन कर सकेंगे। फाइलों पर अप्रूवल का समय और तिथि अंकित होगी। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी। शासन की टीम इसकी निगरानी करेगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी विभागों को ई-ऑफिस पर काम करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की 55 हजार से अधिक फाइलें स्कैन कर डाटा बैंक तैयार किया गया है। ओएसडी अभिषेक पाठक के अनुसार, इस डाटा का उपयोग निवेश मित्र और अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के निस्तारण में किया जाएगा।
नई प्रणाली से फाइलें तय समय में अप्रूव होंगी। अनावश्यक देरी नहीं होगी। जरूरत पड़ने पर फाइलें सीधे किसी भी सरकारी विभाग को भेजी जा सकेंगी। सभी विभागीय कामकाज जल्द ही ई-ऑफिस पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ई-ऑफिस से विभागीय कामकाज में और पारदर्शिता आएगी। हर स्तर पर फाइल तय समय में अप्रूव्ड होगी। फाइल किस स्तर पर है, इसका भी पता चलता रहेगा। इससे लोगों को सहूलियत हो जाएगी।