सिपाही को कुचलकर मारा, बताया था हादसा, आरोपियों की तलाश में पुलिस
सतना: सतना में रविवार 14 जून को एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई थी. जिसमें एक नया मोड़ आ गया है. नयागांव थाना में पदस्थ सिपाही प्रबल प्रताप सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच करनी शुरू की. रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां पुलिस के हाथ कई सुबूत लगे. साथ ही नयागांव थाना पुलिस की लापरवाही भी सामने आई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही को कुचलने वाले आरोपी चिह्नित कर लिए गए हैं. एक टीम बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है. उनका कहना है कि डीजल लोड ट्रैक्टर चालकों ने प्रबल प्रताप सिंह को कुचला है. पथरा गांव के पास बल प्रताप सिंह ने चैकिंग के दौरान ट्रैक्टर को रोककर कागज दिखाने को कहा था.
कागज नहीं मिलने पर सिपाही प्रबल प्रताप सिंह ने उन्हें थाने चलने को कहा. जिसके बाद वो लोग ट्रैक्टर लेकर भाग गए. प्रबल प्रताप ने उनका पीछा किया. पीछा करते समय उन्होंने उसे टक्कर मार दी. जिसमें सिपाही की टायर के नीचे दबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रॉली पलट गई और आरोपी ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर लेकर भाग निकले.
ये ट्रैक्टर उत्तरप्रदेश के कर्वी कोतवाली की भरतकूप चौकी इलाके के अंतर्गत राम अवतार पटेल का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर रामअवतार के दोनों लड़के चला रहे थे