भारत के पांच खूबसूरत रेलवे स्टेशन

भारत के पांच खूबसूरत रेलवे स्टेशन, ट्रेन से उतरते ही हो जाएंगे हैरान

ट्रेन जर्नी का भी अपना ही एक मजा होता है और भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क है. आप भी रेलगाड़ी से अब तक कई जगहों पर घूमे होंगे. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भारत के 5 रेलवे स्टेशन के बारे में जो बेहद खूबसूरत हैं.

भारत के पांच खूबसूरत रेलवे स्टेशन, ट्रेन से उतरते ही हो जाएंगे हैरान

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई

भारत में नेचुरल ब्यूटी से लेकर हिस्टोरिकल फोर्ट्स और हेरिटेज आर्किटेक्ट तक देखने के लिए बहुत कुछ है. बात जब लंबी दूरी के सफर की आए तो एक आम इंसान ट्रेन से ही जाना पसंद करता है, क्योंकि ये काफी किफायती होने के साथ ही आरामदायक भी रहता है. ट्रेनों के ट्रैक ज्यादातर हरियाली भरे रास्तों से होकर गुजरते हैं, इसलिए विंडों सीट पर बैठकर बाहर के नजारों का लुत्फ उठाते हुए सफर करने का अलग ही मजा होता है, लेकिन हम इस आर्टिकल में बात करेंगे ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में जिनका आर्किटेक्चर काफी शानदार है तो वहीं कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनके आसपास की नेचुरल ब्यूटी देख आपकी निगाहें थम जाएंगी. चलिए जान लेते हैं कि इन रेलवे स्टेशन का क्या नाम है.

हमारे देश ने न सिर्फ पुरानी संस्कृति को संजोकर रखा है, बल्कि आधुनिकता से भी कंधे से कंधा मिलाया है. यही वजह है कि ऊंची इमारतों से लेकर हाईटेक टेक्नोलॉजी से कई हैरान कर देने वाले स्ट्रक्चर आज भारत में मौजूद हैं. जैसे ग्लास ब्रिज, समंदर के बीच से ट्रेन का ट्रैक. इसी तरह से रेलवे स्टेशन भी हैं. जहां ट्रेन से पहली बार उतरने के बाद आप हैरानी से अपने चारों तरफ निगाहें जरूर घुमाने लगेंगे.

घूम रेलवे स्टेशन, दार्जिलिंगभारत के पूर्वी हिस्से में स्थित दार्जिलिंग जाएं तो आपको दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेनों से सफर जरूर करना चाहिए. यहां कन सिर्फ रास्ता बेहद खूबसूरत है, बल्कि जब आप घूम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे तो आपको वहां की ब्यूटी देखकर आंखों पर यकीन नहीं होगा. घूम भारत के सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है.

 

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशनदक्षिण भारत का प्रमुख रेलवे स्टेशन चेन्नई सेंट्रल अपने ऐतिहासिक महत्व के साथ ही कमाल के आर्केटेक्चर से हैरान करता है. 1873 में बना चेन्नई रेलवे स्टेशन अपने खास वास्तुशिल्प के लिए जाना जाता है. इसे गोथिक और रोमनस्क्यू शैलियों में बनाया गया है. वहीं यह स्टेशन मॉर्डन तकनीक (डिजिटलाइजेशन) में भी पीछे नहीं है.

 

चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊलखनऊ शहर अपने स्वाद, तहजीब और नबावी ठाठ के लिए जाना जाता है. यहां का चारबाग रेलवे स्टेशन भी देखने में काफी बड़ा होने के साथ ही आर्किटेक्चर के नजरिए से भी शानदार है. ये रेलवे स्टेशन इंडो-सरसेनिक वास्तुकला में बना है, जिसमें आपको गुंबद, मीनारें देखने को मिल जाएंगी.

 

मदुरई रेलवे स्टेशनदक्षिण भारत का मदुरई रेलवे स्टेशन टेंपल टाउन की तर्ज पर बनाया गया है. इसका डिजाइन प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर से प्रेरित है. नए तरीके से इसके निर्माण के साथ ही यहां पर मॉल, एयर कॉनकोर्स जैसी कई सुविधाएं हैं जो इसे लग्जरी रेलवे स्टेशन बनाती हैं. इसके अलावा यह स्टेशन सांस्कृतिक विरासत को भी रिप्रजेंट करता है.

 

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबईलोगों के सपनों का शहर मुंबई सबसे व्यस्त जगहों में से एक है और यहां के रेलवे स्टेशनों पर तो हर वक्त आपको भीड़ ही दिखाई देगी. यहां का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भारत का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन माना जाता है. इसे गोथिक पुनरुद्धार वास्तुकला में बनाया गया है, जिसमें जटिल नक्काशी होती है. इस रेलवे स्टेशन को यूनिस्को विश्व धरोहर में भी शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *