गुजरात में महिला डेयरी समितियों की आय ₹9,000 करोड़ पार ..को-ऑपरेटिव मॉडल !
गुजरात में महिला डेयरी समितियों की आय ₹9,000 करोड़ पार, को-ऑपरेटिव मॉडल कैसे बना सशक्तिकरण का आदर्श?
गुजरात में महिला संचालित दुग्ध समितियां आर्थिक तौर पर बड़ा योगदान दे रही हैं. 2020 में इन समितियों का रोजाना अनुमानित राजस्व ₹17 करोड़ था लेकिन बीते पांच वर्षों में यह आंकड़ा बढ़कर 2025 में ₹25 करोड़ प्रतिदिन हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदैव यह दृढ़ विश्वास रहा है कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वाबलंबी बनाकर ही भारत को संपूर्ण आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने सहकारी मॉडल को प्राथमिकता दी है. इसी विज़न को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात ने सहकारी क्षेत्र के ज़रिए महिला सशक्तिकरण को हकीकत में बदला है.
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर गुजरात सरकार ने राज्य में बढ़ती महिला भागीदारी के कई प्रेरक आंकड़े साझा किए. इसके अनुसार, पिछले पाँच वर्षों में (2020 से 2025 के बीच) महिला नेतृत्व वाली डेयरी सहकारी समितियाँ 21% बढ़कर 3,764 से 4,562 हो गई हैं.
गुजरात के सहकारिता विभाग द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार दुग्ध संघों में भी महिलाओं की नेतृत्व भूमिका बढ़ी है. वर्ष 2025 में दुग्ध संघों के बोर्ड में 82 निदेशकों के रूप 25% सदस्य महिलाएं हैं, जो दुग्ध संघों की नीति निर्धारण में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है. गुजरात की डेयरी सहकारी समितियों में महिलाओं की सदस्यता भी लगातार बढ़ रही है. गुजरात में लगभग 36 लाख दुग्ध उत्पादक सदस्यों में से लगभग 12 लाख महिलाएं हैं, यानी करीब 32% दुग्ध उत्पादक सदस्य महिलाएं हैं.
इतना ही नहीं इसी समयावधि में ग्रामीण स्तर की सहकारी समितियों की प्रबंधन समितियों में भी महिलाओं की भागीदारी 14% बढ़ी है. इन प्रबंधन समितियों में महिलाओं की संख्या 70,200 से बढ़कर 80,000 हो गई है. ये महिलाएं अब ग्रामीण स्तर की सहकारी समितियों में नीति निर्माण, संचालन और निगरानी जैसी अहम जिम्मेदारियां संभाल रही हैं.
दुग्ध संग्रह 57 लाख LPD तक पहुंचाअंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के विशेष अवसर पर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) द्वारा साझा किए गए आँकड़ों में यह जानकारी सामने आई है कि गुजरात में महिला संचालित दुग्ध सहकारी समितियों द्वारा मिल्क प्रोक्योरमेन्ट 2020 में 41 लाख लीटर प्रति दिन से 39% बढ़कर 2025 में 57 लाख लीटर प्रति दिन हो गया है जो वर्तमान समय में राज्य के कुल मिल्क प्रोक्योरमेन्ट का लगभग 26% है.
महिला दुग्ध समितियों की वार्षिक आय में 43%गुजरात में महिला संचालित दुग्ध समितियां अब न सिर्फ सामाजिक बदलाव का प्रतीक बन चुकी हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी बड़ा योगदान दे रही हैं. वर्ष 2020 में इन समितियों का अनुमानित दैनिक राजस्व ₹17 करोड़ था, जो वार्षिक रूप से करीब ₹6,310 करोड़ तक पहुंचता था. बीते पांच वर्षों में यह आंकड़ा बढ़कर 2025 में ₹25 करोड़ प्रतिदिन हो गया है, जिससे वार्षिक अनुमानित राजस्व ₹9,000 करोड़ के पार पहुँच गया है. यानी इस अवधि में महिला संचालित समितियों के कारोबार में ₹2,700 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है, जो 43% की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है. यह सफलता महिला सशक्तिकरण के सहकारी मॉडल की मजबूती का प्रमाण है.