पढ़ने वालों के लिए जन्नत है ये जगह, इतनी हजार किताबों से बना है टावर

पढ़ने वालों के लिए जन्नत है ये जगह, इतनी हजार किताबों से बना है टावर

साहित्य से लेकर विज्ञान तक…अगर आप किसी भी तरह की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं या कहें कि बुक लवर हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में जो आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर एक बुक टावर बना हुआ है, जिसमें अगर आप झाकेंगे तो गहराई का इल्यूजन देखकर हैरान हो जाएंगे.

पढ़ने वालों के लिए जन्नत है ये जगह, इतनी हजार किताबों से बना है टावर

बुक टावरImage Credit source: cococroitoru/kitchenkathalu

जिन लोगों को किताबों से प्यार होता है, उनके लिए बस लाइब्रेरी का एक कोना किसी स्वर्ग के बराबर होता है. जहां वह बिना किसी डिस्टर्बेंस के अपनी पसंदीदा किताब को पढ़ सकें. सोचिए अघर आपको कोई ऐसी जगह देखने को मिल जाए जहां पर न सिर्फ बहुत सारी किताबें हो बल्कि किताबों को इस तरह से लगाया गया हो कि एक पूरा टॉवर ही बन जाए तो इसे देखना न सिर्फ बुक लवर इंसान के लिए बल्कि किसी के लिए भी अजूबे से कम नहीं लगेगा. फिलहाल बता दें कि ये बुक टावर हमारे देश में नहीं बल्कि चेक गणराज्य की राजधानी, प्राग में है. ये जगह अपनी सांस्कृतिक धरोहरों और कलात्मक स्ट्रक्चर्स के लिए फेमस है. आप यहां पर ये बुक टावर तो मिस नहीं ही कर सकते हैं साथ ही कई ऐसी जगहें हैं जो एक्सप्लोर करनी चाहिए.

इडियम बुक टावरयह टावर किताबों का शानदार संग्रह होने के साथ ही, बहुत ही अनूठी कलाकृति है जो एक शानदार कला का नमूना है. इस टावर को स्लोवाक कलाकार मतेज क्रेन (Matej Krén) ने 1998 में बनाया था. जब आप इस टावर से झाकेंगे तो आपको इतनी गहराई दिखाई देगी जो हैरान कर देने वाला एक्सपीरियंस होगा. हालांकि ये रियल गहराई नहीं है, बल्कि एक इल्यूजन क्रिएट होता है जो शीशे से तैयार किया गया है. जब किताबों का प्रतिबिंब शीशे में दिखता है तो कमाल का नजारा होता है.

इतनी हजार किताबों का है टावरये बुक टावर प्राग के Municipal Library (नगर पुस्तकालय) में बनाया गया है. इसे तैयार करने के लिए लगभग 8,000 पुरानी किताबों का यूज किया गया है. इसमें शीशे इस तरह से लगाए गए हैं कि ऊपर और नीचे दोनों तरफ अनंत (कभी न खत्म होने वाली) गहराई का अहसास होता है. यह जगह साहित्य प्रेमियों के लिए तो खास है ही साथ ही यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए भी प्राग की सबसे फेमस और खूबसूरत जगहों में से एक है.

क्या कहलाता है ये टावर?इडियम बुक टावर को वहां के लोग “Column of Knowledge”यानी “ज्ञान का स्तंभ” कहते हैं. ये जगह अपने अनोखेपन की वजह से सोशल मीडिया पर हॉटस्पॉट बन चुकी है. आप भी यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं. इसमें झांकने के लिए एक लीफ डिजाइन की विंडो बनी है जहां से आप शानदार नजारा देख सकते हैं.

एंट्री टाइमिंग क्या है?इस बुक टावर को देखने के लिए आपको प्राग की मुनसिपल लाइब्रेरी जाना होगा, जहां आप मेट्रो से पहुंच सकते हैं. टाइमिंग की बात करें तो जानकारी के मुताबिक आप यहां पर मंडे को दिन में 1 बजे से शाम साढ़े सात तक विजिट कर सकते हैं और मंगलवार से शुक्रवार की अवधि में सुबह 9 बजे से शाम साढ़े सात तक ये लाइब्रेरी खुली रहती है तो वहीं शनिवार को 1 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक आप यहां विजिट कर सकते हैं. हालांकि अगर आप यहां आ रहे हैं तो लोकल लोगों से टाइमिंग कंफर्म जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *