सिर्फ 24 घंटे में ही आए 17,296 कोरोना वायरस के नए मामले, पर एक राहत की खबर भी है
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में जरा भी राहत नहीं है. देश में इस वायरस के पॉजिटिव मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर 17,296 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा एक दिन में पॉजिटिव मामलों की सबसे बड़ी संख्या है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में भले एक दिन में 17,296 नए मामले सामने आए हों. लेकिन इस बीच देश में इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब देश में ठीक होने वालों की दर बढ़ी है. संक्रमित लोगों में से 58.24 फीसदी लोग अब ठीक होने लगे हैं. ये राहत की बात है क्योंकि हफ्ते भर पहले तक कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की दर लगभग 50 फीसदी के आसपास थी.
मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,90,401 हुई है. चौबीस घंटे के भीतर 407 दम तोड़ चुके हैं. अब तक इस वायरस की वजह से देस में कुल मृतकों की संख्या 15,301 हो गई है.
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां रेमडेसिवीर और फेविपिराविर भारी मात्रा में खरीदी जाएंगी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए ये दवाइयां खरीदी जाएंगी.