दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस, IAS और DANICS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस, IAS और DANICS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
दिल्ली सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कई IAS और DANICS अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया है. उपराज्यपाल की मंजूरी से जारी इस आदेश में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जहां भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा (DANICS) के कई अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है. यह आदेश उपराज्यपाल, दिल्ली की मंजूरी से जारी किया गया है.
मुख्य तबादले और नई जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं-
- हेमंत कुमार (IAS: 2013): विशेष सीईओ (डीडीएमए) अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ अब विशेष सचिव (शहरी विकास/UD) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
- सुनील अंचिपाका (IAS: 2014): विशेष आयुक्त (ट्रेड एंड टैक्सेज़) को उनके वर्तमान कार्य के अलावा विशेष सचिव (लोक निर्माण विभाग/PWD) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- एडा राजा बाबू (IAS: 2014): अतिरिक्त सीईओ (डीजेबी) को विशेष रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) के रूप में पदस्थापित किया गया है.
- यश चौधरी (IAS: 2017): निदेशक (समाज कल्याण) को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अब विशेष सचिव (स्वास्थ्य) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
- अमोल श्रीवास्तव (IAS: 2018): उपायुक्त (पूर्व) को उपायुक्त (पूर्व) और विशेष सचिव (भूमि एवं भवन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- कनिका (IAS: 2022): प्रतीक्षा सूची में रहे अधिकारी को एसडीएम (अलीपुर) के रूप में तैनात किया गया है.
- राघवेंद्र मीणा (IAS: 2022): प्रतीक्षा सूची में रहे अधिकारी को एसडीएम (करावल नगर) के रूप में तैनात किया गया है.
- के.सी. सुरेंद्र (DANICS: 2001): को उपायुक्त (एमसीडी) के रूप में पदस्थापित किया गया है.
अतिरिक्त प्रभार और अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
- डॉ. प्रांजल जे. हजारिका (DANICS: 2006): महाप्रबंधक (डीएससीएससी) को निदेशक (डीयूएसआईबी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- धर्मेंद्र कुमार (DANICS: 2008): मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव को प्रशासक, डीसीसीडब्ल्यूएस का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
- प्रशांत कुमार (DANICS: 2010): मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव (पीजी सेल) को प्रबंध निदेशक (डीसीएचएफसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जिससे श्री कृष्ण कुमार सिंह, आईएएस (एजीएमयूटी:2012) इस प्रभार से मुक्त हो गए हैं.
- तपाडिया श्रीकांत राजेंद्र प्रसाद (DANICS: 2018): एसडीएम (अलीपुर) को उपायुक्त, खाद्य सुरक्षा विभाग के रूप में पदस्थापित किया गया है.
- अरुण कुमार झा (DANICS: 2009) के पदनाम में संशोधन: विभाग के दिनांक 19.09.2025 के आदेश संख्या 344 में आंशिक संशोधन करते हुए, श्री अरुण कुमार झा का पदनाम विशेष आयुक्त (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) के बजाय अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) पढ़ा जाएगा.

