बिलासपुर में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी लोकल ट्रेन, 10 लोगों की मौत !
Bilaspur Train accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई। भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Bilaspur Train accident: मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी लोकल ट्रेनबिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़े हादसे (Bilaspur Train Accident) की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई है। इस भीषण रेल हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है। घटना लालखदान सबवे से करीब तीन से चार किमी दूर कोरबा दिशा में हुई है। बता दें कि घायलों में महिला यात्रियों की संख्या अधिक है।
लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट की स्थिति बेहद गंभीर
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की और से सभी हॉस्पिटल और डॉक्टर को सेवा के लिए बुलाया।
- मौके पर बिलासपुर के कई समाजसेवी संगठन भी पहुंचे।
- लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और मालगाड़ी गार्ड की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है।
- रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय सहित बिलासपुर तोरवा के आसपास में लगातार पहुंच रहे एंबुलेंस और मरीज, अपोलो अस्पताल में भी भारी भीड़ है।
- घटनास्थल पर आम लोगों की भारी भीड़ आरपीएफ और पुलिस के जवान कर रहे है नाकाबंदी।
.jpg?resize=800%2C450&ssl=1)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दुखछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर ट्वीट लिख दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।’
रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारीयात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए घटना के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।
आपातकालीन संपर्क :
- बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
- चांपा – 8085956528
- रायगढ़ – 9752485600
- पेंड्रा रोड – 8294730162
- कोरबा – 7869953330
राहत कार्य के लिए लाइटिंग की व्यवस्था नहीं
(2).jpg?resize=750%2C580&ssl=1)
घटना स्थल पर रेलवे की बड़ी अव्यवस्था भी सामने आई। राहत कार्य के लिए शुरुआत में लाइटिंग की व्यवस्था नहीं कर सकी थी। घटनास्थल के आसपास अंधेरा भी था। इस वजह राहत कार्य मे परेशानी भी देखी गई। हालांकि बाद में व्यवस्था कर दी गई और फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
