उन्नाव: रात भर कोतवाली में धरना जमाए बैठे रहे BJP विधायक पंकज गुप्ता, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव: उन्नाव पुलिस के खिलाफ BJP सदर विधायक पंकज गुप्ता सदर कोतवाली में रात करीब 2 बजे धरने पर बैठ गए. विधायक का आरोप है कि पुलिस समाजवादी पार्टी की मानसिकता से काम कर रही है और सभ्रांत नागरिकों के साथ-साथ BJP कार्यकर्ताओं से भी लगातार अभद्र व्यवहार कर रही है. इस दौरान सदर विधायक के समर्थकों ने उन्नाव पुलिस मुर्दाबाद और चोर पुलिस के नारे भी लगाए. विधायक का गुस्सा इस बात पर भी था कि रात 2 बजे से सुबह तक वे धरने पर बैठे रहे और उन्नाव के एसपी ने यहां आने तक की जरूरत नहीं समझी. हालांकि बाद में डीएम जरूर मौके पर पहुंचे और जांच के आश्वासन के बाद धरना खत्म कराया.

मंदिर विवाद में बुजुर्गों को थाने लाई पुलिस, भड़के विधायक 
सदर कोतवाली के मोहल्ला हिरन नगर में एक मंदिर निर्माण को अवैध बताकर पुलिस 8 से ज्यादा बुजुर्ग लोगों को कोतवाली ले आई. बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता ने मामले में CO से फोन पर बात की और बुजुर्गों के खिलाफ कारवाई न करके मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही. विधायक का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोतवाली में बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार किया. जब इसकी जानकारी पंकज गुप्ता को लगी तो वे देर रात करीब 1 बजे उन्नाव सदर कोतवाली पहुंच गए. विधायक का आरोप है कि यहां आकर भी उन्नाव पुलिस का उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं था. ऐसे में पंकज गुप्ता अपने कुछ समर्थकों के साथ सदर कोतवाली गेट के सामने धरने पर बैठ गए. उन्होंने संभ्रांत नागरिकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने का आरोप भी लगाया.

सीओ सिटी और एएसपी नॉर्थ वीके पांडेय मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक से बात नहीं बनी. विधायक को इस बात पर भी कोफ्त थी कि उन्नाव एसपी रोहन पी कनाय मौके पर नहीं पहुंचे. इधर विधायक समर्थकों की नारेबाजी के बाद कोतवाली परिसर में कई थानों की फोर्स के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. विधायक पंकज गुप्ता दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

सुबह 5 बजे तक चला धरना प्रदर्शन 
विधायक और उनके समर्थकों का धरना प्रदर्शन सुबह पांच बजे तक चला. जब डीएम और एसएसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर विधायक ने धरना खत्म किया. डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि मंदिर बनाने पर विवाद था, जिसमें कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में विधायक का कहना है कि इन लोगों के साथ मारपीट हुई है और मेडिकल कराने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि इस प्रार्थना पत्र पर जो भी कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *