राम मंदिर भूमि पूजन के बाद देश में मनी दिवाली, लेकिन जन्माष्टमी पर मथुरा रहेगी खाली!
मथुरा: रामजन्म भूमि पूजन के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल है, लेकिन जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की नगरी में सन्नाटा रहेगा. पिछले वर्षों की तरह इस बार देश-विदेश के कृष्ण भक्त मथुरा नहीं पहुंच पाएंगे. दरअसल, कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले सार्वजनिक आयोजनों और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि मंदिर प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान को 10 से 13 अगस्त तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं 12 अगस्त को होने वाली कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों के अंदर ही परम्परानुसार पूजा-अर्चना होगी.
गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मोहत्सव में न सिर्फ आसपास के जनपदों बल्कि विभिन्न प्रान्तों से लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं. इस महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भक्तों के इकट्ठा होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी संभव नहीं हो सकेगा, जिससे महामारी के फैलने की संभावना है, जो लोक स्वास्थ्य के हित में नहीं होगा. ऐसे में जिला प्रशासन ने किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई है.