सीवर ट्रीटमेंट प्लांट,पार्क सौंदर्यीकरण का काम जल्द पूरा करें
ग्वालियर । लाल टिपारा मुरार क्षेत्र में अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पार्क सौंदर्यीकरण का कार्य एक हफ्ते में पूरा कराएँ, जिससे क्षेत्रीय जनता इन सुविधाओं से लाभान्वित हो सके। इस आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने आज लाल टिपारा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पार्क का निरीक्षण करते हुए दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री एवं अमृत योजना के प्रभारी आर एल एस मौर्य अधीक्षण यंत्री प्रदीप चतुर्वेदी, सहायक यंत्री जागेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान सहित अमृत योजना के ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मुरार स्थित लाल टिपारा क्षेत्र में स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 50एमएलडी से 65 एमएलडी करने का कार्य 65 करोड़ रुपए की लागत से अमृत योजना के तहत किया जा रहा है। क्षमता बढ़ाने के लिए चल रहा कार्य लगभग पूर्णता की ओर है तथा अमृत योजना के तहत ही उसी के पास दो करोड़ रुपए की लागत से पार्क विकसित किया जा रहा है जिसका कार्य भी पूर्णता की ओर है। दोनों कार्यों का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त श्री माकिन ने निर्देश दिए कि उक्त कार्य का ट्रायल आदि पूर्ण कर सात दिवस में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट प्रारंभ कराएं तथा पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करें।