जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, सेना का एक अधिकारी घायल
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पत्तन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी, जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है.
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.