दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए, कोरोना आखिरी नहीं-विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने सोमवार को कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए बेहतर तरीके से तैयार होना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश करने के लिए देशों का आह्वान किया.
दिसंबर 2019 में चीन में पहले मामलों की पहचान होने के बाद अब तक 27.19 मिलियन से ज़्यादा लोग कोरोनवायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं और अब तक 888,326 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है. “यह आखिरी महामारी नहीं होगी,” टेड्रोस ने जिनेवा में एक समाचार ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “इतिहास हमें सिखाता है कि प्रकोप और महामारी जीवन का एक तथ्य है, अगली महामारी आएगी तो दुनिया को तैयार होना चाहिए, इस बार की तुलना में अधिक तैयार.
उन्होंने कहा कि इसके लिए दुनियाभर के देशों को अपने यहां हेल्थ सिस्टम को मजबूत बनाते हुए और ज़्यादा निवेश पर ज़ोर देना चाहिए.
बिना नियंत्रण के चीजों को खोलना तबाही
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस अधानोम घेब्रेसस ने कहा था कि वह बच्चों को विद्यालयों में लौटते हुए, लोगों को काम पर वापस जाते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन इसी के साथ किसी भी देश का बर्ताव ऐसा नहीं होना चाहिए जैसे कि महामारी (Pandemic) खत्म हो गई हो.
उन्होंने कहा कि अगर कोई देश स्थिति को सामान्य करने की दिशा में वाकई में गंभीर है तो उन्हें वायरस के संचरण पर रोक लगाना होगा और जिंदगियां बचानी होंगी. ट्रेडोस ने कहा, “बिना किसी नियंत्रण के चीजों को खोलना तबाही को आमंत्रित करने जैसा है.”
उन्होंने चार ऐसी महत्वपूर्ण चीजों पर ज़ोर दिया था जिन्हें करने की आवश्यकता है – बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाने वाले समारोहों पर रोक, लोगों द्वारा अपनी जिम्मेदारी को निभाया जाना, संक्रमित व्यक्ति का पता लगाने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाना, उन्हें ढूंढ़कर आइसोलेट करना, जांच करना और देखभाल