मध्य प्रदेश में आवास योजना का ‘गृह प्रवेश’ आज, लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम मोदी-सीएम शिवराज

प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता प्राप्त करने वाले लोगों के लिए रखे गए एक वर्चुअल कार्यक्रम ‘गृह प्रवेश’ में हिस्सा लेंगे. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समारोह के दौरान पीएम मोदी आवास योजना के तीन लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे.

अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 सितंबर को 102 करोड़ रुपये ऑनलाइन संचयी राशि 68 हजार लाभार्थियों को चौथी और आखिरी किश्त के रूप में ट्रांसफर की थी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कुल 20.30 लाख घरों में से 17 लाख घरों को पीएमएवाई (PMAY)के ग्रामीण घटक के तहत पूरा किया गया है, 2019-20 के लिए छह लाख घरों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 3.45 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सीएम शिवराज ने यह भी साफ किया कि जिन लोगों को इस समय योजना का लाभ नहीं मिल सका, उन्हें पीएमएवाई (PMAY) की अवास प्लस योजना के तहत कवर किया जाएगा.

सरकार की सहायता से मिले जरूरतमंदों को घर

कुछ लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को बैतूल की एक महिला सुशीला विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने और उनके पति ने लॉकडाउन के समय में 49 दिनों में अपने घर का निर्माण किया था, वहीं धार के गुलाब सिंह और ग्वालियर के नामदेव दोनों लाभार्थियों ने इस योजना के तहत सहायता के लिए सरकार को धन्यवाद दिया, क्यों कि सरकार की सहायता की वजह से आज उनके पास अपने घर हैं.

बतादें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोदी सरकार खुद के घर का सपना देखने वालों को आर्थिक मदद पहुंचाती है. इस योजना के तहत शहरी इलाकों में घर खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS) दी जाती है, वहीं ग्रामीण इलाकों में घर के लिए एक निश्चित रकम दी जाती है. पीएम आवास योजना के तहत अब तक करोड़ों लोगों को फायदा पहुंच चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *