मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा नहीं बल्कि दूध मिलेगा : CM शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में अंडा उपलब्ध कराने की चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने साफ कर दिया है कि कुपोषण दूर करने के लिए दूध उपलब्ध कराया जाएगा. 17 सितंबर को इसकी शुरुआत होगी. कुपोषण मिटाने के लिए अंडा नहीं, दूध बांटा जाएगा.

 

इमरती देवी ने की थी बच्चों को अंडा परोसने की मांग

चौहान ने आगे कहा कि कुपोषण (Malnutrition) दूर करने के लिए अंडा नहीं बल्कि दूध का वितरण किया जाएगा. 17 सितंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी. मालूम हो कि राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Imrati Devi) कुपोषण मिटाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा बांटने की बात कह चुकी हैं. उनका कहना था कि जो बच्चे अंडा खाना चाहेंगे, उनके लिए अंडे का विकल्प रहेगा.

इमरती देवी ने कहा था, “मैं अपने राज्य को स्वस्थ देखना चाहती हूं और यदि बच्चे स्वस्थ होंगे तो गर्भवती महिलाएं स्वस्थ होंगी. इससे प्रदेश में सब जगह से बीमारी दूर होगी.” हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि जिन बच्चों के परिवार में अंडे खाए जाते हैं उन्हीं को अंडे दिए जाएंगे, बाकी लोगों को फल दिए जाएंगे. इमरती देवी ने जब कांग्रेस (Congress) में रहते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा परोसने का फैसला लिया था, तब भी BJP ने इसका जोरदार विरोध किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *