कांग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ छेड़ी जमीन की जंग, अब कुत्ते की समाधि की जगह बेचने का लगाया आरोप

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेर रही है. विपक्षी पार्टी ने एक बार फिर जमीन की जंग छेड़कर सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.  कांग्रेस ने इन्वेंट्री में दर्ज कुत्ते की समाधि की जमीन को बेचने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि सिंधिया ने बेशकीमती जमीन को अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेच दिया.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी लाल दुबे और नेता केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिंधिया पर जमीन बेचने के आरोप लगाते हुए दस्तावेज सामने रखे. कांग्रेस नेता  केके मिश्रा ने कहा कि आजादी के संग्राम और राजनीति में गद्दारी के पर्याय बन चुके सिंधिया परिवार को वफादारी शब्द से ही कितनी नफरत है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस परिवार ने अपने वफादार कुत्ते की मौत के बाद बनवाई गई उसकी समाधि को भी बेच खाया.

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस ने सिंधिया पर जमीन में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इससे पहले  कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर माहोरकर का बड़ा की जमीन पर कब्जा कर बेचने का आरोप लगाया था. इस हमले के साथ कांग्रेस ने कुछ प्रमाणिक दस्तावेज भी पेश किए थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सिंधिया परिवार ने ग्वालियर के जयेन्द्रगंज स्थित माहोरकर के बाड़ा की 8 बीघा 2 बिस्वा भूमि, जिसकी कीमत 360 करोड़ के लगभग है। यह जमीन ग्वालियर के पूर्व राजघराने की व्यक्तिगत संपत्ति की सूची में शामिल भी नहीं है, फिर भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उस पर अवैध कब्जा जमा लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *