पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का फेसबुक पेज ब्लॉक, कांग्रेस बोली- दबाई जा रही विपक्ष की आवाज
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार (Meira Kumar) का फेसबुक पेज ब्लॉक हो गया, जिस पर मीरा कुमार ने सवाल खड़े करते हुए, इसे विपक्ष की अवाज दबाने वाला कदम बताया है. वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले पर फेसबुक इंडिया और केंद्र सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
दअरसल मीरा कुमार ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “फेसबुक पेज ब्लॉक किया गया! आखिर क्यों ? लोकतंत्र पर आघात ! यह महज संयोग नहीं हो सकता कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फेसबुक मेरे पेज को ब्लॉक करता है.”
वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “हमने देखा कि कैसे Facebook इंडिया लीडरशिप को मोदी सरकार ने अपने एजेंडे के अधीन किया हुआ है. अब पूर्व स्पीकर और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का पेज ब्लॉक किया जाना, यह साबित करता है कि विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए क्षुद्र रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है.”