इमरती देवी पर बयान को लेकर घिरे कमलनाथ, महिला आयोग ने भेजा नोटिस, EC ने भी मांगी रिपोर्ट
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी नेता इमरती देवी पर दिए गए बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की और साथ ही उनसे इस पर स्पष्टिकरण भी मांगा है.
कमलनाथ द्वारा दिए गए गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता है. NCW ने उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही आयोग ने चुनाव आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.”
इसके बाद चुनाव आयोग ने भी कल एक चुनावी रैली में पूर्व राज्य सीएम कमलनाथ की “आइटम” टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करते हैं. उन्होंने कहा ‘आज देश की राजनीति में मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की जब चर्चा होती है तब एक ओर दिग्विजय सिंह ने जब टंच माल का इस्तेमाल किया था और आज कमलनाथ ने बीजेपी नेता को आइटम कहा है. मैं स्तब्ध हूं कि गांधी परिवार को क्यों सांप सूंघ गया है. आखिर गांधी परिवार चुप क्यों है.’
दरअसल, कमलनाथ ने बीजेपी नेता इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा था. इसके बाद से ही शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के अन्य समर्थकों के साथ अलग-अलग स्थानों पर धरना दे रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ (Kamal Nath Comment on Imarti Devi) पर ऐक्शन के लिए सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है.
कमलनाथ ने दी सफाई
वहीं कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में सफाई दी है. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने वैसा अपमान करने के लिए नहीं कहा था. साथ ही कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान तो बहाना ढूंढ़कर धरने पर बैठे हैं. यह सफाई भारतीय जनता पार्टी के विरोध के बाद आई है.