आगरा: MBBS परीक्षा में पकड़े गए 10 ‘मुन्नाभाई’, ताबीज में लगा था सिम और कान में ब्लूटूथ
आगरा: आगरा में मंगलवार को एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल (पार्ट-वन) की परीक्षा में 10 ‘मुन्नाभाई’ पकड़े गए. गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने छापामार कार्रवाई की. खंदारी स्थित विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल नेत्र विज्ञान की परीक्षा चल रही थी. यह परीक्षा एफएच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर के छात्रों की थी. पेपर बांट दिए गए थे और छात्र सॉल्व करने में लगे थे. परीक्षा नियंत्रक को फोन पर सूचना मिली कि बाहर से नकल कराई जा रही है.
इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गोपनीय टीम गठित की. परीक्षा के दौरान टीम ने खंदारी कैंपस में अभ्यर्थियों की पड़ताल की, जिसमें दस के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली, जो उन्होंने कान में लगा रखी थी. एक अभ्यर्थी के पास दो डिवाइस पकड़ी गई. सूत्रों की मानें तो मुन्ना भाइयों के पास ताबीज बरामद हुई जिसमें सिम और तार लगे थे. उन्होंने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था. इन अभ्यर्थियों को बाहर से कोई पेपर सॉल्व करा रहा था.