गूगल को तगड़ा झटका, नियमों के उल्लंघन मामले में यूएस जस्टिस डिपॉर्टमेंट ने दायर किया मुकदमा
अमेरिकी सरकार ने दिग्गज आईटी कंपनी गूगल (G0ogle) को तगड़ा झटका दिया है. अमेरिकी न्याय विभाग (US Justice Department) गूगल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि Google ऑनलाइन सर्च में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने प्रभुत्व का दुरुपयोग कर रही है. करीब 20 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के खिलाफ किए गए मुकदमे के बाद से ताजा मामला प्रतिस्पर्धा को बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया सर्वाधिक महत्वपूर्ण कदम है.
जस्टिस डिपॉर्टमेंट और संघीय ट्रेड कमिशन में एप्पल (Apple), अमेजन (Amazon) और फेसबुक (Facebook) सहित प्रमुख तकनीकी कंपनियों के खिलाफ चल रही जांच को देखते हुए यह मुकदमा निर्णायक साबित हो सकता है.
आपका डेटा को किया जा रहा है ट्रैक
हाल- फिलहाल में कई ऐसे खुलासे हुए है जिसमें ये पता चला है कि कई एप्स और सर्च इंजन आपको ट्रैक करते हैं और आपके डेटा पर नजर रखते हैं. इस लिस्ट में अब गूगल क्रोम का भी नाम आ गया है. गूगल आपको तभी भी ट्रैक करता है जब आप उसको परमिशन नहीं देते हैं. इसका दावा एक स्वतंत्र सॉफ्टवेयर डेवलपर ने किया है. ये दिक्कत गूगल क्रोम की है जो आपके डिवाइस में कुकीज और साइट डेटा को स्टोर करता है. जब आप क्रोम ब्राउजर को कुकीज और साइट डेटा को ऑटोमेटिक डिलीट करने पर सेट करते हैं और ब्राउजर को बंद कर देते हैं तब भी ये आपका सबकुछ डिलीट तो कर देता है लेकिन ये आपके साइट डेटा को अपनी वेबसाइट की मदद से अपने पास ही रख लेता है. इसका मतलब ये हुआ कि ब्राउजर के पास ये हक है कि ये आपकी जानकारी के बिना ही आपके डेटा को अपने पास रख लेता है.