एमपी उपचुनाव: फिर टूटी भाषा की मर्यादा, कांग्रेस विधायक ने सीएम शिवराज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे भाषा की मर्यादा टूटती जा रही है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस विधायक ने ‘बहरा’ मुख्यमंत्री करार दिया है. शिवपुरी जिले के करैरा में हुई कांग्रेस की सभा में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह डग्गी राजा ने शिवराज को बहरा मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. गोपाल सिंह ने मंच से जनता से कहा कि कर्ज माफ हुआ या नहीं, इतनी जोर से बोलिए कि भोपाल में बैठा ‘बहरा’ मुख्यमंत्री शिवराज भी सुन ले.
गोपाल सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही थी. लोग कहते हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ, आप बताइए कि एक लाख तक का कर्ज माफ हुआ कि नहीं. हम दो लाख तक के कर्ज माफ करेंगे. हमारी सरकार ने राज्य में हजारों गौशाला बनवाई, जबकि भाजपा केवल इसकी बात करती रही.”
कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर हुआ हंगामा
गौरतलब है कि इससे पहले ‘आइटम’ शब्द का प्रयोग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिर गए. भाजपा तो हमलावर है ही, साथ ही पार्टी के नेता भी उनसे किनारा करने लगे. दरअसल, कमलनाथ ने पिछले दिनों डबरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की उम्मीदवार इमरती देवी का नाम लिए बगैर ‘आइटम’ कहा था. उसके बाद से उन पर लगातार हमले हो रहे हैं.
सिंधिया ने बताया भारतीय संस्कृति के खिलाफ
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमल नाथ के बयान को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया और कहा, “कमल नाथ ने डबरा से भाजपा की उम्मीदवार और सरकार की मंत्री इमरती देवी जो दलित वर्ग से हैं, उन पर जो टिप्पणी की, जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह उनके चरित्र और नीयत को दर्शाता है. जनता उन्हें इसका जवाब देगी.”
माफी न मांगने पर उठाया सवाल
कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने कमल नाथ के माफी न मांगने पर सवाल उठाया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबियों में गिने जाने वाले मानक अग्रवाल ने कहा, “राहुल गांधी का बयान आने के बाद कमल नाथ को माफी मांग लेना चाहिए थी. अभी भी समय है कि वे माफी मांग लें