मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, बीजेपी में शामिल हुए विधायक राहुल लोधी

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि दमोह से विधायक राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने दो दिन पहले इस्तीफा देने की बात कही थी, जिस पर उन्हें सोच विचार करने को कहा गया था. राहुल लोधी ने शनिवार को फिर अपना इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को रविवार को एक और झटका लगा है. दमोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपनी सदस्यता से इस्तीफा सौंपा. इसके बाद वो भाजपा के प्रदेश दफ्तर पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि दमोह से विधायक राहुल लोधी ने दो दिन पहले इस्तीफा देने की बात कही थी, जिस पर उन्हें सोच विचार करने को कहा गया था, राहुल लोधी ने शनिवार को फिर अपना इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की. रविवार को नवमीं के दिन उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.

गिर गई थी कमलनाथ की सरकार

मालूम हो कि राज्य में 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. उसके बाद तीन और विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और अब राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया है.

28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होने वाला है. मतदान के एक दिन पहले यानी कि दो और तीन नवंबर को प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रमाणीकरण के बाद ही प्रकाशित किए जा सकेंगे. यह निर्देश निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक उपलब्ध कराई गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि उप निर्वाचन के अंतर्गत प्रिंट मीडिया में मतदान दिवस के एक दिन पहले यानी कि दो और तीन नवंबर में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है. यह प्रमाणीकरण राज्य व जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) द्वारा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *