‘मेरी मोटी चमड़ी है मुझे गाली-गलौज से फर्क नहीं पड़ता’ पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर ने दिया बयान

इंदौर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर इंदौर में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा में गए उनके समर्थकों पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा कि इन लोगों ने 35-35 करोड़ में बिककर गद्दारी की है, इन्हें जनता माफ नहीं करेगी. इसके साथ ही बीजेपी के पर्दे के पीछे सरकार चलाने के आरोपो का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने ये तक कह दिया कि “मेरी मोटी चमड़ी है, गाली गलौज से मुझे फर्क नहीं पड़ता”

आयोग ने अपनी मान्यता का उल्लघंन किया
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को दिए अपने चुनाव आयोग के आदेश को चौकाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कमलनाथ के डबरा में दिए बयान पर उन्हें नोटिस दिया गया था और उन्होंने 48 घण्टे में उसका जवाब आयोग को दे था. जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने कमलनाथ को एडवाइजरी दी की आप अपनी भाषा को संयमित रखे. लेकिन अब कल के निर्णय में 13 अक्टूबर के बयान का उल्लेख करते हुए उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अलग कर दिया गया. स्टार प्रचारक की सूची का अधिकार राजनीतिक दलों का है केंद्रीय चुनाव आयोग का नहीं है, आयोग ने अपनी मान्यताओं और गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया है.

कमलनाथ से ज्यादा गंभीर बात बीजेपी नेता ने की
कमलनाथ ने जो कहा उससे ज्यादा गंभीर और भद्दी बात कमलनाथ के खिलाफ शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा ने कमलनाथ के खिलाफ की है लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की यह दोहरा मापदंड उचित नहीं है. यह आदेश निराधार है और उसको सुप्रीम कोर्ट में हमने चुनौती दी है.

10 नवम्बर को दीवाली मनाएंगे
दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की जीत से जुड़े सवाल पर कहा कि 10 नवम्बर को पूरा मध्यप्रदेश दिवाली मनाएगा ओर चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *