इस उपचुनाव में नए रंग में ही दिखाई दिए सिंधिया

ग्वालियर: मध्य प्रदेश उपचुनाव में सबकी नजर ग्वालियर चंबल पर है, क्योंकि उपचुनाव में सबसे बड़ा क्षेत्र ग्वालियर चंबल का है. यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सिंधिया सुबह 9.30 बजे अपनी मामी व पूर्व मंत्री माया सिंह के साथ वोट डालने पहुंचे है. सिंधिया ने ग्वालियर क्षेत्र के एमआई शिशु मंदिर में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा- जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है.

भगवा रंग में रंगे सिंधिया
आज जब सिंधिया मतदान देने पहुंचे तो उन्होंने उनकी ठंड की पहचान वाला हाफ जैकेट पहना था. आमतौर पर सार्वजिनक रुप से यह पहला मौका था जब सिंधिया का जैकेट भगवा रंग में देखा गया हो. इससे पहले वह राहुल गांधी की तरह एक जैसा जैकट पहन कर दिखाई पड़ते थे. एक तस्वीर भी पहले खूब वायरल हुई थी जब सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जैसा जैकेट पहन फोटो खिचवाया था.

ऐतिहासिक कार्यकाल होगा
सिंधिया ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है. 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहे है. मैंने मतदान के अधिकार का उपयोग किया है. मेरा निवेदन है कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान करे. कोरोना से बचाव की सारी व्यवस्थाएं कि गई है. ये प्रजातंत्र के महत्व की लड़ाई है.  मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सीटों पर कमल का फूल खिलेगा. किसानों, महिलाओं, गरीबों और जनता की हितैषी सरकार है. इसलिए इसका कार्यकाल ऐतिहासिक होगा.

कमलनाथ वादे ज्यादा करते
प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , अमित शाह और शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में पूरा विश्वास है. कांग्रेस जब हार रही होती है तो वह बौखला जाते है. कमलनाथ वादे ज्यादा करते हैं और काम कम करते हैं, इसलिए आज उन्हें ये दिन देखने को मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *