लीबिया में तट के पास नाव डूबी, 74 प्रवासी डूबे, 120 लोग थे सवार: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र प्रवासी एजेंसी का कहना है कि यूरोप जा रही एक नाव के लीबिया के तट के पास टूट कर डूब जाने से उसपर सवार कम से कम 74 प्रवासी डूब गए हैं. गौरतलब है कि एक अक्टूबर से लेकर अभी तक क्षेत्र में नाव टूट कर डूबने की यह कम से कम आठवीं घटना है.

भाषा के मुताबिक, घटना के वक्त नाव पर महिलाएं और बच्चों सहित कुल 120 लोग सवार थे. नाव लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास डूब गई. अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के अनुसार, सिर्फ 47 लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका है.

लीबिया, जिसके पास 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह के बाद से कोई स्थिर केंद्र सरकार नहीं है, मुख्य रूप से अफ्रीकी प्रवासियों के लिए एक प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट है, जो भूमध्य सागर को पार करना और यूरोप पहुंचना चाहते हैं.

इस साल 900 प्रवासियों ने की क्रॉसिंग की कोशिश

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) के अनुसार, इस साल कम से कम 900 लोग क्रॉसिंग का प्रयास कर चुके हैं. इसके अलावा 11,000 प्रवासियों को समुद्र में रोक दिया गया है और उन्हें लीबिया वापस लौटा दिया गया, जहां प्रवासियों को अक्सर हिरासत में ले लिया जाता है और उनका शोषण या उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.

आईओएम और संयुक्त राष्ट्र की प्रवासी एजेंसी यूएनएचसीआर दोनों ने कहा है कि लीबिया को प्रवासियों की वापसी के लिए सुरक्षित बंदरगाह नहीं माना जाना चाहिए और समुद्र में बचाए या रोके गए प्रवासियों को वहां वापस नहीं भेजा जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *