बिहार: सीएम नीतीश की कैबिनेट में होंगे 12 मंत्री, आज शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे अमित शाह-जेपी नड्डा
बिहार में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. शाम को होने वाले नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. यह जानकारी आने के साथ-साथ यह भी साफ हो गया है कि बिहार में डिप्टी सीएम का पद इस बार तार किशोर प्रसाद को मिलने वाला है. इसपर अबतक सस्पेंस बना हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, आज नीतीश कुमार सहित एक दर्जन मंत्री शपथ लेंगे. इनमे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी शामिल हैं. रेणु देवी को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इन दोनों सहित बीजेपी से छह और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से भी छह नाम हैं.
बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) से संतोष मांझी (जीतन राम मांझी के बेटे) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश साहनी भी शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार शपथ लेने वालों में 8 वैसे नाम है जो नीतीश मंत्रिमंडल में पूर्व में रह चुके हैं.
जेडीयू कोटे से ये हो सकते हैं मंत्री
जेडीयू की तरफ से संभावित मंत्रियों में अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल, विजेंद्र यादव का नाम चल रहा है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी कोटे से नंदकिशोर यादव की चर्चा हो रही है.
नीतीश सरकार में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम
सीएम नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह शाम को 4.30 बजे के करीब हो सकता है. नीतीश कुमार रविवार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इससे पहले जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई थी. वहां नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल का नेता चुना गया था. वहीं बीजेपी ने कटिहार से नवनिर्वाचित विधायक तारकेश्वर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना. वहीं रेणु देवी को उपनेता चुना गया. इन दिनों को नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.