हिमाचल में बड़ा हादसा, सड़क से नीचे नदी में गिरा वाहन, 7 की मौत
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार तड़के 3 बजे के करीब एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के पुलघराट इलाके में एक वाहन व्यास नदी की सहायक नदी सुकेती खड्ड में गिर गया, जिस वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जो वाहन नदी में गिरा, वो एक पिकअप था।
घायल व्यक्ति पिकअप का वाहन चालक बताया जा रहा है। इस हादसे के तुरंत बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाहन से बाहर निकाला और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए मजदूर बिहार के रहने वाले हैं, वो देर रात ही यहां पहुंचे थे। जिसके बाद ठेकेदार की गाड़ी उन्हें लेने पहुंचे थी।
पुलिस ने बताया कि ये गाड़ी पुलघराट के पास अपना निंयत्रण खो बैठी और रेलिंग तोड़ते हुए नदी की धारा में नीचे गिर गई, जिस वजह से ये हादसा हो गाय। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है और मृतकों के परिजनों से संपर्क साध रही है।