दिल्ली: जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी अरेस्ट, राजधानी को दहलाकर PoK भागने का था प्लान
दिल्ली में पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. यहां पुलिस ने सोमवार रात जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह कार्रवाई की. इन दोनों संदिग्धों को दिल्ली के सराय काले खां से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 10.30 के आसपास उन्हें प्लानिंग के साथ पकड़ा गया. दोनों जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं. उनके पास से 2 सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस मिले हैं. दोनों की उम्र 20-22 साल की बताई गई है. इनमें से एक बारामुला और दूसरा कुपवाड़ा का रहनेवाला है.
नेपाल के रास्ते पीओके भागनेवाले थे
पता चला है कि दोनों ने पहले पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर जाने की कोशिश भी की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. अब ये लोग कथित रूप से दिल्ली में हमला करके नेपाल के रास्ते पीओके जाने की प्लानिंग कर रहे थे. इससे पहले अगस्त में दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही आतंकी साजिश को नाकाम किया था. तब आईएस का एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया था. उसके पास से पुलिस ने 15 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. उसे धौला कुआं से पकड़ा गया था.