दौरे पर निकले नेता जी को बनाया बंधक, सीवर वाले पानी में बैठाया ताकि वो समझ सकें दर्द

वाराणसी:  शुक्रवार का दिन था, वाराणसी के वार्ड नंबर 79 में घुटनों तक भरे सीवर के पानी में एक अजीब नजारा दिखा. साफ-सुथरे सफेद कपड़े और गले में गमछा लेपेटे एक शख्स बीच रास्ते पर एक कुर्सी से बंधा हुआ बैठा था. वहां भी सीवर का पानी घुटने तक भरा था, बंधक के पीछे मास्क से चेहरा छिपाए चार लोग भी खड़े थे. एक कोने पर थोड़ी खुश्क जगह थी, जहां चंद और लोग खड़े थे. उनके हाथों में मोबाइल फोन थे जिसके कैमरे से वो रस्सी से बांध कर कुर्सी पर बैठाए गए शख्स की तस्वीरें उतार रहे थे. मामला क्या है,  ये जानने के लिए जब भीड़ में मौजूद एक शख्स से पूछा गया तो वो बोला, “गंदे पानी में पार्षद जी को हम लोग बांधे हैं ताकि जो हम लोग रोज झेल रहे हैं, आज कम से कम पार्षद जी उसको झेलें.”

बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 79 के पार्षद तुफैल अंसारी क्षेत्र का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान आबिया मंडी के लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर सीवर के पानी में बिठा लिया. भीड़ में मौजूद हाजी अहमदुल्लाह अंसारी ने बताया, “हमारे क्षेत्र में जल जमाव की समस्या एक महीने से ज्यादा हो गई, सीवर का पानी निकल नहीं रहा यहां तक कि अधिकारियों से शिकायत करो तो कहते हैं कि थोड़ा टाइम लगेगा-थोड़ा टाइम लगेगा, हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. हमारे यहां गंदगी की भरमार है और हम लोग क्षेत्र के पार्षद जी से कह रहे थे तो वो आश्वासन दे रहे थे कि दो दिन में हो जाएगा, दो दिन में हो जाएगा. आज जब हद हो गई है, हमारे बच्चे बीमार हो गए हैं, जब हम अस्पताल का चक्कर लगाने लगे तो आज जो हमारे सरदार साहब हैं मकबूल हसन अंसारी साहब इनके नेतृत्व में हम लोगों ने पार्षद जी को उसी पानी में बांध दिया कि समझें कि केवल आश्वासन से काम नहीं होगा.”

पार्षद ने दिया समस्या हल करने का आश्वासन
लोगों का कहना है कि अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है, इसलिए वो केवल आश्वासन से नहीं मानने वाले हैं. अब उन्हें जमीनी काम चाहिए, बदलाव चाहिए. हालांकि इतना सब करने के बावजूद उनके हाथ आश्वासन ही आया. पार्षद को बंधक बनाए जाने की बात सुन कर जब मीडिया के लोग वहां पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए पार्षद ने बताया कि सीवर की समस्या को उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों, महाप्रबंधक, सचिव  और जिम्मेदार लोगों के सामने उठाया है लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं हुई. हालांकि पार्षद ने स्थानीय लोगों को नगर निगम की सहायता से सीवर की समस्या हल कराने का एक बार फिर भरोसा दिया लेकिन ये आश्वासन कब तक पूरा हो जाएगा, इसकी कोई तय तारीख नहीं बताई.

इस मामले की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ने भी पूरे मामले को गौर से सुना फिर लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या को जल्द हल कर दिया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद वाराणसी के वार्ड संख्या 79 के आबिया मंडी के लोगों के तेवर कुछ नरम पड़े. उन्होंने बंधक बनाए गए पार्षद को छोड़ दिया और कई घंटे के बाद हंगामा खत्म हो गया. वहां के लोगों का मानना है कि अब जल्दी ही उन्हें सीवर के गंदे पानी से छुटकारा मिल जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *