इटावा पुलिस द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी घटना रचने वाले अभियुक्त को किया गया गिरतार।
इटावा पुलिस द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी घटना रचने वाले अभियुक्त को किया गया गिरतार।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी की संयुक्त टीम द्वारा अपहरण की घटना का मात्र 24 घण्टे में खुलासा करते हुए अपने ही अपहरण की झूठी घटना रचने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23/24.11.2020 की रात्रि को यूपी112 के माध्यम से इटावा पुलिस को मुस्तफा कुरैशी द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके भाई ईसा कुरैशी का अपहरण कर लिया गया है तथा फोन काॅल के माध्यम से उसे छोडने के लिये 2,00000रू0 की फरौती की मांग की जा रही है उक्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 553/20 धारा 364ए भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा गम्भीरता से लेते हुई त्वरित कार्यवाही कर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से 02 टीमों का गठन किया गया था।
गठित टीमों द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा जमीनी स्तर से साक्ष्य संकलित किये गये तथा इलैक्ट्राॅनिक व मैनुअल साक्ष्यों को संकलित कर अपहृत को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित तकिया ट्राॅस्पोर्ट से सकुशल बरामद कर लिया गया तथा उससे उसके अपहरण के सम्बन्ध में पूछताछ करने के उपरान्त अपहृत द्वारा बताया गया कि उसके भाई मुस्तफा का इटावा के ट्रांसपोर्ट व्यापारी बशीर अहमद से पेसों के लेन देन का मामला था। जिस कारण उसे फर्जी रूप से अपहरण के केस में फसाकर उसे जेल भेजने की योजना बनाई थी जिससे मुस्तफा को उसके पैसें वापस न देने पडें।
पुलिस टीम द्वारा की कार्यवाही तथा अपहृत से की गयी पूछताछ के आधार पर कार्यवाही करते हुई मुस्तफा तथा उसके भाई ईसा द्वारा योजना बनाकर फर्जी घटना रचकर पुलिस को गुमराह करने तथा पुलिस को अपहरण जैसे संगीन अपराध की फर्जी सूचना देने के अपराध में अभियुक्त ईसा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा उसके भाई मुस्तफा कुरैशी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.ईसा कुरैशी पुत्र नन्हे कुरैशी नि0 ग्राम राहतगढ जनपद सागर मध्य प्रदेश।
*पुलिस टीम-* *प्रथम टीम-* श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम।
*द्वितीय टीम-* श्री नवरत्न गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्ड्स कालोनी मय टीम
*नोट-* उक्त घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीखक श्री आकाश तोमर द्वारा 15000रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।