शंभू बॉर्डर पर उग्र हुआ किसानों का प्रदर्शन, पुल से नीचे फेंकी गई पुलिस बैरिकेडिंग-चले पत्थर
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन (Delhi-Chalo Farmers Protest) के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के बॉडर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जहां दिल्ली मेट्रो ने पड़ोसी शहरों में जाने वाली अपनी मेट्रो सर्विस को 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया है वहीं फरदीबाद और गुरुग्राम से सटे दिल्ली बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. किसानों का यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ है.