कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सीएस कर्णन को केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया

दरअसल, पिछले महीने मद्रास हाई कोर्ट में तमिलनाडु बार काउंसिल की ओर से एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में मद्रास औक कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सीएस कर्णन के खिलाफ जजों की पत्नियों, महिला वकीलों और अदालत की महिला स्टाफ को बलात्कार की धमकियां देने का आरोप लगाया गया था.

अपने बयानों के कारण विवादों में घिरे रहने वाले हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन (Jsutice CS Karnan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवादों में रहने वाले जस्टिस कर्णन एक बार जज रहते हुए भी जेल की सजा काट चुके हैं. इस बार वह एक नए विवाद में फंस गए हैं.

दरअसल, पिछले महीने मद्रास हाई कोर्ट में तमिलनाडु बार काउंसिल की ओर से एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में मद्रास और कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सीएस कर्णन के खिलाफ जजों की पत्नियों, महिला वकीलों और अदालत की महिला स्टाफ को बलात्कार की धमकियां देने का आरोप लगाया गया था. याचिका में एक वायरल वीडियो में कथित रूप से जस्टिस कर्णन के दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा गया कि यह एक महिला को अपमानित करने के बराबर हैं. वीडियो के आधार पर ही कहा गया कि इसे सबूत के तौर पर लेकर उन पर मुकदमा चलाया जाए. बार काउंसिल ने यह तक कह डाला कि ज्यूडिशियल सिस्टम के लिए सीएस कर्णन एक खतरा बन गए हैं.

27 अक्टूबर को चेन्नई पुलिस की साइबर सेल ने उनके खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह केस वरिष्ठ वकीलों के द्वारा मद्रास हाई कोर्ट को लिखी गई एक चिट्ठी के बाद रजिस्टर किया गया है. कर्णन के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां करते हुए 33 कथित वीडियो वायरल हुए थे.

19 नवंबर को हुई सुनवाई

19 नवंबर को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एम सत्यनारायणन और जस्टिस आर हेमलता ने कहा कि जस्टिस कर्णन जो एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर रह चुके हैं वह इस हद तक पहुंच गए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पहले भी जा चुके हैं जेल

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सात जजों की बेंच ने 2017 में जस्टिस कर्णन को न्यापालिका की अवमानना का दोषी पाते हुए छह महीने जेल की सजा सुनाई थी. जब उनकी सेवा समाप्त होने में छह महीने बाकी थे, उस दौरान उन्हें दंडित किया गया था. अपने करियर के दौरान कई भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाले कर्णन ने दावा किया था कि उनकी दलित पृष्ठभूमि के कारण उन्हें निशाना बनाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *