ढ़ोंगी बाबाओं की करतूत, उपसरपंच को पूजा के बहाने दिया नदी में धक्का, लूटे 2 लाख
दिल्ली और रीवा शहर के रहने वाले तीन आरोपियों ने नकली साधुओं का भेष बनाकर शंकरगढ़ के उपसरपंच से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने घटना में नकली नंबर प्लेट वाले चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया था.
बलरामपुरः बलरामपुर जिले में पूजा-पाठ कराने के नाम पर लूट की वारदात का खुलासा हुआ है. यहां दो अलग-अलग राज्यों के ढ़ोंगी बाबाओं ने संत का भेष बनाकर उपसरपंच के साथ लूट की है. दिल्ली और रीवा शहर के बताए जा रहे तीन आरोपियों ने मिलकर शंकरगढ़ के उपसरपंच से लगभग दो लाख रुपये नगद, एक चांदी की मूर्ति और सोने की चेन लूटी है
नदी में धक्का देकर लूटे रुपये
शंकरगढ़ पुलिस से जानकारी मिली है कि उपसरपंच रूपेश अग्रवाल ने घर में शांति का पाठ कराने के लिए तीन बाबाओं को बुलाया था. दिल्ली के आरोपी का नाम संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद तथा रीवा के आरोपियों का नाम आशुतोष सिंह और संजय मिश्रा बताया गया है. उन्होंने उपसरपंच महोदय के यहां पूजा कराने के बाद नदी में विसर्जन के समय उन्हें पानी में धक्का दे दिया था.
एक आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित सरपंच ने नजदीकी थाने में पौने 2 लाख रुपये नगद सहित चांदी की मूर्ति और सोने की चेन लूटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायत पर एक्शन लेते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने घटना में उपयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी सहित एक आरोपी आशुतोष सिंह को जसपुर जिले से धरदबोचा है. आरोपी के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपये नगदी के साथ ही चांदी की मूर्ति बरामद कर ली है.
स्कॉर्पियो से मिली नकली नंबर प्लेट
गिरफ्तार किए गए आरोपी ने खुद को दो अन्य आरोपियों का चेला बताया है. जब्त किए गए वाहन से दो अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. शंकरगढ़ टीआई उमेश पटेल ने बताया है कि पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.