मध्य प्रदेश: 4 पुलिस अफसरों के खिलाफ होगी जांच, लोकसभा चुनाव 2019 में पैसों के लेन-देन का मामला
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पैसों के गैर कानूनी लेन देन के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को राज्य सरकार ने जांच सौंप दी है.आर्थिक अपराध शाखा EOW (इकोनॉमिक ऑफेस विंग)ने इस केस में अब प्राथमिकी दर्ज की है. चुनाव में पैसों के गैर कानूनी लेन देन के मामले में 4 पुलिस अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा EOW जांच करेगी. कमलनाथ और उनके करीबियों की मुश्किलें और बढ़ सकती है. हाल में ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य शासन को सीबीडीटी की रिपोर्ट भेजी थी. ईओडब्ल्यू से जांच कराने की अनुशंसा की थी.
2019 में कमलनाथ के करीबियों पर पड़ा था आयकर का छापा
मध्य प्रदेश के 2019 लोकसभा चुनाव में करोड़ों रूपये कैश के लेन देन के मामले में 3 आईपीएस अफसरों और एक पीसीएस अफसर का नाम सामने आया था.लेन-देन में 3 आईपीएस और 1 एसपीएस अफसर का भी नाम सामने आया था. जिसमें आईपीएस सुशोभन बनर्जी (25 लाख), संजय माने (30 लाख) और वी मधुकुमार (12.5 करोड़) पर करोड़ों के गैर कानूनी कैश के लेन देन का आरोप लगा था.
एसपीएस अरुण मिश्रा (7.5 करोड़) पर भी करोड़ों के लेन देन का आरोप लगा था.बताया गया कि प्रतीक जोशी की डायरी में इस सभी अफसरों के नाम दर्ज थे.सीबीडीटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक राजनैतिक दल को गैर कानूनी तरीके से कैश पहुंचाने में इन अफसरों की अहम भूमिका होने की संभावना है.