Cigarette की लत इस शख्स को पड़ी महंगी, पूरे शरीर का रंग हुआ पीला, डॉक्टर भी हैरान
बीजिंग: सिगरेट (Cigarette) का कश आपके शरीर का रंग पीला कर सकता है. भले ही ये बात आपको अटपटी लगे, लेकिन यही सच्चाई है. ऐसा ही एक मामला चीन (China) के जिआंगसु (Jiangsu) से सामने आया है, जहां पिछले 30 साल से चेन स्मोकर (Chain Smokker) रहे एक शख्स का रंग पीला पड़ गया है. यह रंग इतना गाढ़ा था कि जिसे देख लगेगा कि मानो इस व्यक्ति ने खुद पर पीला पेंट किया हो.
जब डॉक्टरों ने 60 वर्षीय इस शख्स की जांच की तो सामने आया कि उसे पीलिया है. रिपोर्ट्स के आधार पर डॉक्टरों ने बताया कि इस व्यक्ति को पेनक्रियाज में एक ट्यूमर था जो इतना बड़ा हो गया था कि इस व्यक्ति के पित्त नलिकाओं को ब्लॉक कर दिया था. इसी कारण उसके शरीर का रंग पीला पड़ गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सिगरेट पीने के कारण हुई ये हालत
डॉक्टरों का कहना है कि अधिक सिगरेट पीने के कारण इस व्यक्ति की सेल्स का आकार सामान्य से बहुत अधिक बढ़ गया था. इसी कारण उसकी हालत खराब होने लगी थी. ये शख्स पिछले 30 सालों से शराब पी रहा है और धूम्रपान कर रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑपरेशन के बाद सामान्य हुआ रंग
फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद इस व्यक्ति के ट्यूमर को हटा दिया है. जिससे कुछ समय बाद उसके शरीर का रंग सामान्य हो गया. हालांकि, डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर वह अपनी जीवनशैली में सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें बचाना बहुत मुश्किल होगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डॉक्टरों ने कही ये बात
डॉक्टर बताते हैं कि पीलिया के कारण किसी भी व्यक्ति के शरीर और आंखों का सफेद हिस्सा पीला पड़ सकता है. हालांकि इस व्यक्ति के शरीर का रंग काफी चमकीला पीला था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेन स्मोकर बनने के लिए एक कश काफी
सिगरेट पीने वालों पर लंदन में की गई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि सिगरेट का एक कश किसी भी इंसान को चेन स्मोकर बना सकता है. पहली बार सिगरेट पीने वाले दो तिहाई लोग चेन स्मोकर बन जाते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)