Cigarette की लत इस शख्स को पड़ी महंगी, पूरे शरीर का रंग हुआ पीला, डॉक्टर भी हैरान

बीजिंग: सिगरेट (Cigarette) का कश आपके शरीर का रंग पीला कर सकता है. भले ही ये बात आपको अटपटी लगे, लेकिन यही सच्चाई है. ऐसा ही एक मामला चीन (China) के जिआंगसु (Jiangsu) से सामने आया है, जहां पिछले 30 साल से चेन स्मोकर (Chain Smokker) रहे एक शख्स का रंग पीला पड़ गया है. यह रंग इतना गाढ़ा था कि जिसे देख लगेगा कि मानो इस व्यक्ति ने खुद पर पीला पेंट किया हो.

मेडिकल रिपोर्ट्स में हुआ ये खुलासा
medical reports revealed the truth

जब डॉक्टरों ने 60 वर्षीय इस शख्स की जांच की तो सामने आया कि उसे पीलिया है. रिपोर्ट्स के आधार पर डॉक्टरों ने बताया कि इस व्यक्ति को पेनक्रियाज में एक ट्यूमर था जो इतना बड़ा हो गया था कि इस व्यक्ति के पित्त नलिकाओं को ब्लॉक कर दिया था. इसी कारण उसके शरीर का रंग पीला पड़ गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिगरेट पीने के कारण हुई ये हालत

Cigarette addiction caused yellow body color

डॉक्टरों का कहना है कि अधिक सिगरेट पीने के कारण इस व्यक्ति की सेल्स का आकार सामान्य से बहुत अधिक बढ़ गया था. इसी कारण उसकी हालत खराब होने लगी थी. ये शख्स पिछले 30 सालों से शराब पी रहा है और धूम्रपान कर रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

ऑपरेशन के बाद सामान्य हुआ रंग

Color normalized after operation

फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद इस व्यक्ति के ट्यूमर को हटा दिया है. जिससे कुछ समय बाद उसके शरीर का रंग सामान्य हो गया. हालांकि, डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर वह अपनी जीवनशैली में सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें बचाना बहुत मुश्किल होगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

डॉक्टरों ने कही ये बात

Doctors said this

डॉक्टर बताते हैं कि पीलिया के कारण किसी भी व्यक्ति के शरीर और आंखों का सफेद हिस्सा पीला पड़ सकता है. हालांकि इस व्यक्ति के शरीर का रंग काफी चमकीला पीला था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

चेन स्मोकर बनने के लिए एक कश काफी

single puff is enough to become chain smoker

सिगरेट पीने वालों पर लंदन में की गई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि सिगरेट का एक कश किसी भी इंसान को चेन स्मोकर बना सकता है. पहली बार सिगरेट पीने वाले दो तिहाई लोग चेन स्मोकर बन जाते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *