भितरवार में रेत का विवाद:ठेका कंपनी के कर्मियों और माफिया के बीच मारपीट, फायरिंग

खदान से रेत भरकर बिना रायल्टी के ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने को लेकर बुधवार देर रात रेत माफिया और ठेका कंपनी के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। भितरवार क्षेत्र के लुहारी और सांखनी के बीच से शुरु हुआ यह विवाद बिलाैआ टोल नाका और ग्वालियर बायपास टोल नाके पर भी हुआ। इस दौरान रेत माफिया ने फायरिंग भी की। ग्वालियर बायपास टोल नाके पर पुलिस ने पहुंचकर विवाद शांत कराया।

वहीं, कई गोलियां चलने के बाद भी पुलिस ने किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की। दरअसल, सिंध नदी की लुहारी खदान से कुछ रेत माफिया रेत भरकर ले जा रहे थे। लुहारी गांव और सांखनी के गांव के बीच ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें रोककर राॅयल्टी कटाने के लिए कहा।

इसी बात पर रेत माफिया और ठेका कंपनी के कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ गया और रेत माफिया फायरिंग करते हुए वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली भगाकर ले गए। इसके बाद ठेका कंपनी के फ्लाइंग स्क्वाइड द्वारा उन्हें बिलौआ-जंगीपुर टोल नाके पर पकड़ लिया। यहां पर भी दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ।

इसके बाद यहां से भी रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भगाकर ले गए। बाद में ग्वालियर-मुरैना हाईवे बायपास टोल नाके पर कंपनी के दूसरे फ्लाइंग स्क्वाइड द्वारा फिर से इन्हें पकड़ लिया गया। यहां पर भी काफी देर तक विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया। हालांकि पुलिस द्वारा किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में भितरवार थाना प्रभारी केपी यादव का कहना है कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस बल को भेजा था, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। शिकायत करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *