टोल प्लाजा पर आज रात 12 बजे के बाद से कैश टैक्स पर पूरी तरह रोक, जानें-क्या होगा नया नियम

इंदौर (Indore) के मांगलिया टोल प्लाजा 8 लेन और बायपास टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर 16 लेन हैं. अब यहां पर कैश टैक्स देने पर रोक लगा दी जाएगी.

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में नेशनल हाईवे के दो टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर कैश टैक्स वसूली को बंद करने की तैयारी की गई है. यह नियम आज रात 12 बजे के बाद लागू किया जाएगा. नए नियम के हिसाब से अब सिर्फ फास्टैग (Fastag) से ही वाहन चालक टोल टैक्स भर सकेंगे. फिलहाल टोल प्लाजा पर दो लेन मौजूद हैं, जिनमें एक लेन में नकद टैक्स (Tax) भरा जाता है, लेकिन कैश टैक्स लेन को अब बंद कर दिया जाएगा. इंदौर के बायपास और मांगलिया टोल प्लाजा पर इसके लिए तैयारी की गई है.

इंदौर के मांगलिया टोल प्लाजा (Toll Plaza) 8 लेन और बायपास टोल प्लाजा पर 16 लेन हैं. अब यहां पर कैश टैक्स (Cash Tax) देने पर रोक लगा दी जाएगी. अब सिर्फ फास्टैग से ही टोल टैक्स भरना होगा. टोल (Toll) लेने वाली कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि मांगलिया की बजाय बायपास टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए ज्यादा टैक्स आ रहा है. मांगलिया टोल प्लाजा पर 70 फीसदी तो वहीं बायपास टोल प्लाजा पर करीब 85 फीसदी लोग फास्टैग से टोल टैक्स भर रहे हैं.

फास्टैग से ही वसूला जाएगा टोल टैक्स

ये भी कहा जा रहा है कि 15 फरवरी से जब टोल प्लाजा की सभी लैन पर जब फास्टैग से ही टोल टैक्स वसूला जाएगा, तो इससे विवाद भी बढ़ सकता है. इस दौरान वहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्राशासन की मदद की जरूरत होगी. इंदौर-टेलवेज कंपनी के टीम लीडर अजय पांडे के मुताबिक जिन वाहनों पर अब तक फास्टैग नहीं हैं.

लोगों से फास्टैग खरीदने की अपील

उनसे लगातार फस्टैग के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों टोल प्लाजा पर इसके लिए चार काउंटर लगाए गए हैं, जहां से वाहन चालक फास्टैग खरीद सकेंगे. आज रात से ही कैश टैक्स भरने की सुविधा को बंद करने की तैयारी की गई है. पुलिस प्रशासन से इसके लिए सहयोग भी मांगा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *