UP Police Encounter: कासगंज कांड का मुख्य आरोपी Moti मारा गया, सिपाही की हत्या के बाद पुलिस को थी तलाश

UP Police Encounter With Moti in Kasganj: बदमाश मोती सिपाही देवेंद्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. यूपी पुलिस और बदमाश मोती के बीच एनकाउंटर कासगंज में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के करथला रोड पर हुआ.

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार तड़के यूपी पुलिस और कासगंज कांड के मुख्य आरोपी मोती के बीच मुठभेड़ (UP Police Encounter With Moti in Kasganj) हो गई. इस एनकाउंटर में बदमाश मोती मारा गया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश मोती को गोली लग गई.

बता दें कि एनकाउंटर (UP Police Encounter in Kasganj) के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में बदमाश मोती को गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने बदमाश मोती को मृत घोषित कर दिया.

जान लें कि एनकाउंटर (UP Police Encounter) के बाद पुलिस ने मौके से लूटी हुई पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया है. बदमाश मोती सिपाही देवेंद्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. यूपी पुलिस और बदमाश मोती के बीच एनकाउंटर कासगंज में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के करथला रोड पर हुआ.

गौरतलब है कि हिस्ट्री शीटर मोती की पुलिस से मुठभेड़ दबिश के दौरान हुई. लेकिन उसके दो भाई भागने में कामयाब हो गए. यूपी पुलिस उनका पीछा कर रही है. वो भी जल्दी पकड़े जाएंगे.

बता दें कि शराब माफियाओं ने कासगंज में पुलिस टीम पर हमला करके सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर मार दिया गया था. जिसके बाद एसओजी टीम और इलाके की पुलिस ने बदमाश मोती पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था.

जान लें कि बदमाश मोती एक शराब माफिया भी था. मोती पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. बीते 09 फरवरी को शराब माफिया मोती ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही देवेंद्र को मार डाला था. इस हमले में इंस्पेक्टर अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *