खाना खाकर टहल रहे मैनेजर पर झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गए बदमाश, 24 घंटे में 4 लूट, अभी तक खाली हाथ है पुलिस
- थाटीपुर मिलेनियम प्लाजा के पास गुरुवार रात हुई वारदात
- इससे पहले जनकगंज, इंदरगंज और बिलौआ में हुई थी तीन लूट
खाना खाने के बाद टहलने निकले एक निजी कंपनी के मैनेजर से बाइक सवार झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गए हैं। वारदात गुरुवार रात 9 बजे मिलेनियम प्लाजा थाटीपुर की है। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस स्पॉट पर पहुंची और नाकाबंदी की, तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में जांच शुरू कर दी है। शहर से लेकर हाईवे तक पुलिस की ढीली गश्त और सुस्त रवैया का फायदा मुश्तैद बदमाश उठा रहे हैं। यही कारण है कि बीते 24 घंटे में बदमाशों ने शहर में लूट की चार वारदातों को अंजाम दिया है। किसी भी वारदात में पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के मिलेनियम प्लाजा निवासी सोहन लाल पुत्र प्रताप सिंह महाराजपुरा स्थित एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर पदस्थ हैं। गुरुवार रात 9 बजे वह खाना खाने के बाद वॉक कर रहे थे। अभी वह वॉक करते हुए गोविन्दपुरी इलाके में मिलेनियम प्लाजा के पास पहुंचे ही थे कि तभी उनकी पत्नी का फोन आ गया। कॉल रिसीव कर वह बात करते-करते पैदल चलने लगे। इसी समय पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर उनके हाथ से मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद मैनेजर बाइक सवारों के पीछे दौड़ा और मदद के लिए शोर भी मचाया, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आता इससे पहले ही लुटेरे फरार हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शहर भर में लुटेरों की तलाश में सर्चिंग शुरू कराई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
24 घंटे में यह हुई चार वारदातें
- गुरुवार दोपहर जनकगंज के समाधिया कॉलोनी स्थित कृष्णा इन्क्लेब निवासी होजयरी कारोबारी की पत्नी वंदना, नौकरानी सुनीता को बंधक बनाकर व खिलौने की पिस्टल,चाकू की दम पर 4 लाख रुपए लूटने वाले बदमाश की कोई पहचान नहीं हो पाई है। अभी तक पुलिस उसके आने जाने का रास्ता तक नहीं ट्रैक कर सकी है।
- इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित रामदास घाटी के पास ड्यूटी से लौट रही नर्स दीपमाला पाराशर से गुरुवार शाम बदमाश चेन लूट ले गए थे। इस मामले में भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है।
- आंतरी थाना क्षेत्र स्थित झांसी रोड हाईवे पर एक निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट राजीव गिरवानी से हुई 1.25 लाख की लूट में अभी कोई सुराग नहीं लगा है। गुरुवार को बदमाश बस में सवार हुए कलेक्शन एजेंट से नकदी से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। इस मामले में बदमाशों का पता लगाने क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।
पुलिस की ढीली गश्त, बदमाश उठा रहे फायदा
काफी समय से पुलिस की गश्त ठीक तरह से नहीं हो रही है। कभी बदमाश एटीएम को लूटने के इरादे से तोड़ जाते हैं तो कभी रात को लूट की वारदात हो जाती है। पुलिस गश्त के दौरान सड़क पर आने जाने वालों से रोक टोक कर पूछताछ करती थी, लेकिन अब यह नहीं होता है। रात को गाड़ियां लेकर सड़कों पर घूमने वालों को रोककर पूछताछ की जाती थी। रजिस्टर में उनकी एंट्री करते थे। पर अब पुलिस की गश्त में यह सब देखने को नहीं मिलता है। इसका फायदा बदमाश वारदात को अंजाम देकर उठा रहे हैं।