Bengal Election: जयपुर के TMC के उम्मीदवार Ujjwal Kumar का नामांकन रद्द, जानें, क्या कहा टीएमसी नेता ने

चुनाव आयोग (Election Commission) ने जयपुर (Joypur) के टीएमसी के उम्मीदवार उज्जवल कुमार ( Ujjwal Kumar) का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है.

चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आठ चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है. पहले दो चरणों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सहित कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस बीच, चुनाव आयोग ने जयपुर (Joypur) के टीएमसी के उम्मीदवार उज्जवल कुमार ( Ujjwal Kumar) का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है.

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर विधानसभा क्षेत्र पुरुलिया जिले के अंतर्गत आता है. पहले चरण के तहत यहां 27 मार्च को मतदान है. टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में उज्जवल कुमार को जयपुर विधानसभा नामांकन पत्र दाखिल किया था. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार उनका हलफनामा पूरा नहीं था. इस बाबत उन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. इसके बाद उनका नामांकन पत्र रद्द करने का निर्णय किया गया है. दूसरी ओर, टीएमसी के उमीदवार का नामांकन रद्द किये जाने पर टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि वे देखेंगे कि ऐसा क्यों हुआ है. अभी समय बीत नहीं गया है. वे इस बारे में जल्द ही निर्णय लेंगे.

फिलहाल जयपुर में नहीं है टीएमसी का कोई उम्मीदवार 

बता दें कि जयपुर में नौ मार्च को नामांकन पत्र करने की अंतिम तारीख थी. 10 मार्च को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच होनी थी और. 12 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है, लेकिन चूंकि टीएमसी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है. इस कारण अब जयपुर में टीएमसी का फिलहाल कोई उम्मीदवार नहीं है. जयपुर में 27 मार्च को चुनाव होंगे तथा दो मई को मतगणना

जयपुर के साथ 30 विधानसभा क्षेत्रों में 27  मार्च को होगा मतदान

जयपुर के साथ पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एसी), कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दांतन, नयाग्राम (एसटी), गोपीबल्लभपुर, झाड़ग्राम, केशियारी (एसटी), खड़गपुर, गड़बेता, सालबनी, मेदिनीपुर, बिनपुर (एसटी), बांदवान (एसटी, बलरामपुर, बाघमुंडी,  पुरुलिया, मानबाजार( एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), सातलोता (एससी) छतना, रानीबांध (एसटी और रायपुर में 27 मार्च को मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *