कुरान की 26 आयतें हटवाने वाली PIL के बाद मुस्लिमों के निशाने पर वसीम रिजवी, सिर कलम करने पर रखा 11 लाख का इनाम

हसनैन जाफरी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि एक शिया के घर में पैदा होने के बाद वसीम रिजवी (Vasim Rizvi) की इस तरह की हरकत की वह निंदा करते हैं.

शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) इन दिनों अपने ही धर्म के लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक जनहित (PIL On Supreme Court) याचिका दाखिल की है. वसीम रिजवी ने कुरान की कुछ आयतों को आतंक को बढ़ावा देने वाला कहा है, उन्होने ये भी कहा कि इन आयतें कुरान में पहले से नहीं थीं, इनको बाद में शामिल किया गया है.

वसीम रिजवी ने जब से ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है तब से वह पूरे मुस्लिम समुदाय के निशाने(Muslim Community Target To Wasim Rizvi)  पर हैं. लोगों में उन्हें लेकर बहुत ही गुस्सा है. यहां तक कि वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है.  मुरादाबाद में राहत मोलाई कोमी एकता संगठन के एक कार्यक्रम में भी वसीम रिजवी का सिर काटने पर इनाम की घोषणा की गई है. बार के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन ने रिजवी का सिर काटककर लाने वाले को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इससे  पहले इस तरह का ऐलान शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन की तरफ से भी किया गया था. एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी ने रिजवी का सिर कलम करने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने भी घोषणा की थी.

वसीम रिजवी केे सिर पर 20 हजार का इनाम

हसनैन जाफरी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि वह वसीम रिजवी की इस तरह की हरकत की निंदा करते हैं. एक शिया के घर में पैदा होने के बाद उनकी इस तरह की हरकत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वह वसीम रिजवी के बायकॉट के लिए पूरे राज्य में कैंपेन चलाएंगे. जो लोग भी वसीम रिजवी को अपेन घर बुलाएंगे उनका भी बायकॉट किया जाएगा.

सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग

उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी की ये मांग मुस्लिम समुदाय की आस्था पर कड़ा आघात है. वह सरकार से मांग करते हैं कि रिजवी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएर उन्हें जेल भेजा जाए. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो माहौल बिड़ सकता है. उन्होंने कहा कि जिसकी भी सलाह पर रिजवी ने इस तरह का काम किया है उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए.

वहीं मौलाना खालिद रशीद ने भी यूपी सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मौलाना कल्बे जव्वाद ने तो उन्हें यजीद का वंशज तक कह दिया. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के स्पोक्सपर्सन मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान से एक हर्फ भी नहीं हटाई जा सकती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *