– कोर्ट के आदेश पर वकीलों की कमेटी ने नगर निगम के साथ किया सिटी सेंटर क्षेत्र के तलघरों का निरीक्षण

: ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में तलघरों में पार्किंग के सिर्फ बोर्ड लगाए गए हैं, गाड़ियां बाहर ही खड़ी हो रही हैं। इन तलघरों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। एक होटल के तलघर में तो एसी हॉल बना हुआ था, खुद वकीलों की टीम चौंक गई कि इस हॉल में पार्किंग कराने वाला कौन ऐसा संचालक है। हकीकत यही थी कि पार्किंग होती ही नहीं है। होटलों के तलघरों में जगह तो खाली थी, लेकिन वाहनों की पार्किंग नहीं की जा रही थी। एचडीएफसी बैंक वाली इमारत में तलघर में पार्किंग ठीक मिली। एयरटेल आफिस के तलघर में स्टोर बना दिया गया था और पार्किंग सड़क पर कराई जा रही थी। कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने 20 से 25 होटल, स्टोर और बड़ी इमारतों का निरीक्षण कर पार्किंग व्यवस्था देखी। इसी निरीक्षण के दौरान यह हालात मिले। हर तलघर पार्किंग से फोटो भी लिए गए।

ज्ञात रहे कि शहर मंे तलघरों के अवैध उपयोग को लेकर मदन कुशवाह ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने तलघरों को पार्किंग के लिए उपयोग किए जाने के आदेश दिए। जिसके बाद नगर निगम ने 426 तलघरों पर कार्रवाई कर पार्किंग का दावा किया था। हाई कोर्ट में यह सूची सौंपी गई, जिसकी हकीकत पता करने कोर्ट ने वकीलों की कमेटी बनाई है। कमेटी ने रविवार को होटल रेडिएंस, एचडीएफसी बैंक इमारत, एयरटेल आफिस इमारत सहित सिटी सेंटर के कई होटल के तलघर चेक किए। सभी जगहों पर तलघर तो थे, लेकिन पार्किंग नहीं हो रही थी। निरीक्षण करने वाली कमेटी में सदस्य अधिवक्ता अविनाश शर्मा, रजत अग्रवाल, स्मृति शर्मा, प्रियंका टोंक, सौम्या चतुर्वेदी शामिल थीं।

निगम की रिपोर्ट पर सवाल

नगर निगम ने जो हाई कोर्ट में तलघरों की रिपोर्ट पेश की है, उसकी हकीकत अब सामने आती जा रही है। यह नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल है कि जिन तलघरों में निगम ने पार्किंग होना बताई थी, वहां व्यवसायिक उपयोग हो रहा है।